10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटखा चुरा भाग रहे युवक व ऑटो चालक की पिटाई को लेकर बवाल

मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार स्थित एक पान मसाला दुकान से गुटका का एक कार्टन चोरी कर ऑटो से भाग रहे युवक और ऑटो चालक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. कुछ देर बाद ऑटो चालक के परिजन दर्जनों की संख्या में दुकान पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. दुकानदार और स्थानीय लोगों ने […]

मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार स्थित एक पान मसाला दुकान से गुटका का एक कार्टन चोरी कर ऑटो से भाग रहे युवक और ऑटो चालक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. कुछ देर बाद ऑटो चालक के परिजन दर्जनों की संख्या में दुकान पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराया. दोनों पक्ष ने थाने में एक-दूसरे पर मारपीट और छिनतई का अारोप लगाया है.

दुकान से कार्टन लेकर भागा :
पुरानी बाजार दुर्गा मंदिर स्थित राजेश उर्फ राजू कुमार ने बताया कि शाम छह बजे उसकी दुकान पर एक युवक पहुंचा. ग्राहकों में व्यस्त रहने के कारण मौका पाते ही युवक वहां से गुटका का एक कार्टन लेकर पास खड़ी ऑटो पर रख कर जाने लगा. उसके चिल्लाने पर स्थानीय दुकानदारों ने खदेड़ कर कन्हौली नाका के पास से उक्त ऑटो को पकड़ लिया. ऑटो पर रखा कार्टन बरामदगी कर उस पर सवार युवक व चालक को पकड़ धुनाई शुरू कर दी.
इसी बीच युवक वहां से भाग निकला. लेकिन ऑटो चालक दाता कंबल साह मुहल्ले के मो कलाम की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. सलाम के चोरी से इनकार करने के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया.
दुकान पर किया हंगामा : इसके बाद घायल मो सलाम के परिजन राजू के दुकान पर पहुंचे और दुकान में तोड़-फोड़ की. सलाम के परिजनों का कहना है कि ऑटो खराब होने के कारण सलाम पुरानी बाजार चौक पर उसे लगाकर बैठा था. इसी बीच तेजी से दौड़ते हुए एक युवक पहुंचा और उसके ऑटो पर एक कार्टन रखकर भाग गया. कुछ लोग आये और बगैर कुछ पूछताछ किये पिटाई कर दी. जब प्रत्यक्षदर्शियों ने उसकी कोई गलती नहीं होने की बात कही, तब उसे वहीं छोड़ कर चले गये. इस क्रम में लोगों ने सलाम की जेब से दस हजार रुपये, घड़ी और मोबाइल भी छीन ली. उसे बचाने पहुंची उसकी मां व पत्नी के कान की बाली भी छीन ली.
पुरानी बाजार दुर्गा मंदिर के पास की घटना
दुकान से पान मसाला का कार्टन चुरा कर ऑटाे से भाग रहा था
ऑटो चालक के परिजनों ने दुकान पर जमकर मचाया बवाल
थाना पहुंच दोनों पक्षों ने की लिखित शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें