ड्यूक हॉस्टल के छात्र और स्थानीय लोग भिड़े, छह जख्मी

मुजफ्फरपुर : दस साल के बच्चे की पिटाई को लेकर एलएस कॉलेज के ड्यूक हॉस्टल के छात्र व स्थानीय लोग गुरुवार की शाम फिर आमने-सामने आ गये. इस दौरान हुई भिड़ंत में छह लोग जख्मी हुये. घायलों में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं. आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसको स्थिति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:29 AM

मुजफ्फरपुर : दस साल के बच्चे की पिटाई को लेकर एलएस कॉलेज के ड्यूक हॉस्टल के छात्र व स्थानीय लोग गुरुवार की शाम फिर आमने-सामने आ गये. इस दौरान हुई भिड़ंत में छह लोग जख्मी हुये. घायलों में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं. आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसको स्थिति को संभालने में लगभग दो घंटे लगे. इस दौरान एक घंटे तक दोनों ओर से हॉकी स्टिक, रॉड व रोड़ेबाजी से जोर-आजमाइश होती रही.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विवि, काजीमोहम्मदपुर समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई़ करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया़ देर रात तक एलएस कॉलेज कैंपस में कई थाने की पुलिस कैंप करती रही. स्थानीय लोगों की ओर से नौशाद, निहाल व जिम्मी जख्मी हुये. वहीं, तीन छात्र भी जख्मी हुये हैं. इन लोगों को इलाज के लिए सदर व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी अनुसार गुरुवार की देर शाम स्पीकर चौक का रहनेवाला दस साल का रेहान एलएस कॉलेज कैंपस में खेल रहा था. उसकी बहस किसी बात पर हॉस्टल के एक छात्र से हो गयी. आक्रोश में आकर उक्त छात्र ने बच्चे की पिटायी करने लगा, तो वहां मौजूद जिम्मी और निहाल उसे बचाने गये, तो उनके साथ ही उक्त छात्र सो अभद्र व्यवहार किया और फोन करके हॉस्टल के अन्य छात्रों को बुला दिया. इसके बाद जिम्मी व निहाल को भी पीट दिया गया. इसी बीच सूचना पर स्पीकर चौक से लोग भी कॉलेज कैंपस में पहुंच गये. इसमें नया टोला व कलमबाग इलाके से लोग भी शामिल थे. इन लोगों ने ड्यूक हॉस्टल के छात्रों पर हमला बोल दिया.
इस बीच जो भी बीच-बचाव के लिए आया. उसकी पिटाई कर दी गयी. स्थानीय लोगों के सामने जब हॉस्टल के छात्र कमजोर पड़ने लगे, तो सभी भाग कर हॉस्टल में घुस गये और हॉस्टल को बंद कर लिया.
पूर्व में भी होती रहीं है भिड़ंत
एलएस कॉलेज कैंपस में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर पूर्व में भी स्थानीय और हॉस्टल के छात्रों में भिड़ंत होती रहीं है. इसमें दोनों पक्षों से विवि और काजीमोहम्मदपुर थाने में कई प्राथमिकी दर्ज हुई है. पिछले एक साल से शांति थी, लेकिन गुरुवार को फिर से हुई भिड़ंत से मामला गर्म हो गया है.
बच्चे की पिटाई से भड़का आक्रोश
बीस मिनट तक होती रहीं रोड़ेबाजी. हॉस्टल में छात्रों के घुसने के बाद भी स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. लोग हॉस्टल के बाहर जमा हो गये और लगभग बीस मिनट तक रोड़ेबाजी करते रहे. इस दौरान छात्रों की ओर से भी पत्थर फेके गये. बाद में मौके पर पहुंची विवि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया.
मेन गेट को बंद कर हंगामा करने लगे स्थानीय. दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी के बीच पुलिस पहुंचने से आक्रोशित लोग कॉलेज कैंपस से बाहर निकल गये और कॉलेज के मेन गेट को बंद कर हंगामा करने लगे. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश झा, नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद और बेला थानाध्यक्ष केसरीचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने की कोशिश की मगर वे शांत होने के नाम नहीं ले रहे थे. आक्रोशित लोग टायर जलाकर रोड जाम करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद लोग माने.
पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपित?छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version