17 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर "; अहियापुर व मिठनपुरा में उत्पाद विभाग और पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ जहां तीन को गिरफ्तार किया है. वहीं ताड़ी बेचने व पीनेवाले तीन व्यक्ति को सिकंदरपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अवैध शराब व्यवसायियों से पूछताछ कर रही है. उत्पाद विभाग ने अहियापुर के नाजिरपुर में छापेमारी कर संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 9:28 AM
मुजफ्फरपुर "; अहियापुर व मिठनपुरा में उत्पाद विभाग और पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ जहां तीन को गिरफ्तार किया है. वहीं ताड़ी बेचने व पीनेवाले तीन व्यक्ति को सिकंदरपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अवैध शराब व्यवसायियों से पूछताछ कर रही है.

उत्पाद विभाग ने अहियापुर के नाजिरपुर में छापेमारी कर संतोष कुमार के घर से दो कार्टन में रखे 17 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. छापेमारी के बाद लौटने के क्रम में उत्पाद विभाग की पुलिस ने सिकंदरपुर से ताड़ी पीते तीन लोगों पप्पी महतो, रामनाथ साह व संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया. ब्रेथ इनालाइजर जांच में पोजिटिव आने पर इनकी गिरफ्तारी कर ली गयी.

वहीं मिठनपुरा पुलिस ने देर रात बाबनबिगहा में छापेमारी कर सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार के पास से दो बोरी में भरे विदेशी शराब को बरामद किया है. बोतलों की गिनती होने पर कुल 175 एमएल की सौ बोतलें पायी गयीं. पूछे जाने पर दोनों ने अपना नाम क्रमश: दिलीप चौधरी (बनारस बैंक चौक) व संतोष कुमार (आश्रमघाट, बालूघाट) बताया है. पुलिस दोनों शराब व्यवसायियों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version