सकरा के झिटकाही गांव की घटना

सकरा : थाना क्षेत्र के झिटकाही गांव में एनएच पर शनिवार की रात अपराधियों ने मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर के कर्मचारी संजीत कुमार को चाकू से गोद कर डेढ़ लाख रुपये व मोबाइल लूट लिये. अपराधियों संख्या चार थी, जो दो बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पश्चिम दिशा की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 5:59 AM

सकरा : थाना क्षेत्र के झिटकाही गांव में एनएच पर शनिवार की रात अपराधियों ने मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर के कर्मचारी संजीत कुमार को चाकू से गोद कर डेढ़ लाख रुपये व मोबाइल लूट लिये. अपराधियों संख्या चार थी, जो दो बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. घायल कर्मी झिटकाही गांव का ही रहने वाला है. चाकू लगने के बाद वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. वह खतरे से बाहर है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.

संजीत ढोली बाजार के एक मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर का कर्मचारी है. शनिवार की रात नौ बजे दुकान के बकाया की वसूली के बाद वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. एनएच से गांव जाने वाली सड़क की ओर मुड़ते ही दो बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक लिया. चाकू का भय दिखा कर उन लोगों ने रुपये लूटने का प्रयास किया. जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके पीठ व हाथ पर सात जगह चाकू गोद दिया व रुपये लूट कर फरार हो गये. इससे संजीत वहीं पर गिर गया.
झिटकाही गांव के ही दीपक सिंह उसी समय घर से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे. उनकी नजर जब बेहोश संजीत पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना मोबाइल पर उसके परिजनों व ग्रामीणों को दी. बताया जा रहा है कि अपराधी सुजावलपुर से ही उसका पीछा कर रहे थे.
मोबाइल िडस्ट्रीब्यूटर के कर्मी से हुई लूट
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों की करतूत
विरोध करने पर पीठ व हाथ में सात जगह चाकू से गोदा
तगादा की वसूली कर घर लौट रहा था कर्मी
सकरा रेफरल अस्पताल में हो रहा है इलाज
सुजावलपुर से ही पीछा कर रहे थे अपराधी

Next Article

Exit mobile version