जीवन सुरक्षा अभियान योजना बेहतरीन : बलियावी

उपहार हिमालय ऑल रिलिजन फाउंडेशन की ओर से छाता चौक स्थित स्मृति भवन में कार्यक्रम मुजफ्फरपुर : बिहार की संस्था उपहार हिमालय ऑल रिलिजन फाउंडेशन की जीवन सुरक्षा अभियान योजना देश की बेहतरीन योजना साबित होगी. बिहार में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है और रोजगार सीमित है. इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:47 AM

उपहार हिमालय ऑल रिलिजन फाउंडेशन की ओर से छाता चौक स्थित स्मृति भवन में कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर : बिहार की संस्था उपहार हिमालय ऑल रिलिजन फाउंडेशन की जीवन सुरक्षा अभियान योजना देश की बेहतरीन योजना साबित होगी. बिहार में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है
और रोजगार सीमित है. इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में जनसंख्या और तेजी से बढ़ती जा रही है. उतने ही तेजी से हमारे देश के युवा बेरोजगारी के दलदल में डूबते चले जा रहे हैं. यह बातें विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने उपहार हिमालय ऑल रिलिजन फाउंडेशन की ओर से छाता चौक स्थित स्मृति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए हमें जरूरत है नये क्षेत्र में रोजगार देने की,
जो उपहार हिमालय ऑल रिलिजन फाउंडेशन ने पूरा करने की कोशिश की है.
सांसद अजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के उज्जवला योजना का फायदा गरीब मजदूर जानकारी के अभाव में नहीं ले पा रहे हैं. संस्था इन लोगों काे जागरूक कर कर उन्हें उज्जवला योजना से मिलने वाले फायदे का लाभ दिलाये. जीप अध्यक्ष इंदिरा देवी व अभिनेत्री श्वेता वर्मा ने कहा कि उपहार फाउंडेशन पढ़े-लिखे युवाओं और समाज में कल्याण करने के लिए इन्होंने एक नया क्षेत्र तलाशा और जीवन सुरक्षा अभियान योजना का निर्माण कर आरंभ किया. यह योजना युवाओं और समाज में रह रहे नागरिकों के लिए अतिउत्तम है.

Next Article

Exit mobile version