बाजार में दोगुनी कीमत पर बिक रहा प्याज
मुजफ्फरपुर : प्याज सस्ती होने के बाद भी जिले के खुदरा दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. बाजार समिति से खुदरा बाजार तक आते-आते प्यार दोगुनी से भी अधिक महंगी हो रही है. स्टॉकिस्ट से खुदरा बाजार तक के कारोबारी प्याज के कारोबार में जम कर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. इंदौर व नासिक से 700 […]
मुजफ्फरपुर : प्याज सस्ती होने के बाद भी जिले के खुदरा दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. बाजार समिति से खुदरा बाजार तक आते-आते प्यार दोगुनी से भी अधिक महंगी हो रही है. स्टॉकिस्ट से खुदरा बाजार तक के कारोबारी प्याज के कारोबार में जम कर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. इंदौर व नासिक से 700 रुपये क्विंटल आने वाली प्याज खुदरा बाजार में 1400 से 1600 में बेची जा रही है. सब्जी मंडी में प्याज 14 से 16 रुपये किलो है, तो किराना दुकानों में 20 रुपये किलो तक प्याज बेचा जा रहा है. बाजार समिति से रोज दस ट्रक प्याज जिले में आपूर्ति की जा रही है. बाजार समिति के कारोबारियों की माने तो प्याज की कीमत अभी और घटेगी.
ऐसा दूसरे देशों में प्याज का आयात नहीं होने के कारण हुआ है. कुछ दिन पहले सरकार ने प्याज की किल्लत देखते हुए आयात पर रोक लगा दी थी. इसके बाद से कई देश अब दूसरे देशों से प्याज का आयात करने लगे हैं. इस कारण प्याज सस्ता हुआ है. इंदौर में प्याज की तीन फसल होने के कारण वहां से काफी मात्रा में प्याज की आपूर्ति हो रही है. कीमत दिन-व-दिन सस्ता हो रहा है.
वर्जन
7 किलो वाले प्याज खुदरा बाजार में ~16
प्याज की कीमत में काफी गिरावट आयी है. लेकिन खुदरा बाजार में उस हिसाब से प्याज की कीमत नहीं घटी है. बाजार समिति से लेकर खुदरा बाजार तक प्याज की कीमत में दोगुना अंतर है. इंदौर से जिस तरह प्याज की आपूर्ति की जा रही है, उस लिहाज से कीमत और घटने की उम्मीद है.
विजय कुमार, अध्यक्ष, आलू-प्याज व्यवसायी संघ, बाजार समिति