छात्र की सफलता पर सबसे ज्यादा गर्व शिक्षक को

मुजफ्फरपुर:एलएस कॉलेज के बैचलर ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन की ओर से शिक्षक दिवस पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने दीप प्रज्वलित कर की. कहा कि छात्रों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है. छात्र की सफलता पर सबसे ज्यादा गर्व शिक्षकों का होता है. समन्वयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 1:55 AM
मुजफ्फरपुर:एलएस कॉलेज के बैचलर ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन की ओर से शिक्षक दिवस पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने दीप प्रज्वलित कर की. कहा कि छात्रों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है. छात्र की सफलता पर सबसे ज्यादा गर्व शिक्षकों का होता है. समन्वयक डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बदलते परिदृश्य में शिक्षकों को भी समय के साथ चलना होगा और छात्रों की जिम्मेदारी भी अहम है.

कार्यक्रम को डॉ ललित किशोर, डॉ सतीश कुमार, डॉ बीएस झा, डॉ प्रमोद कुमार, अखलाक अहमद, डॉ शिशिर कुमार ने संबोधित किया. छात्रा जेबा, निकिता, अंबर, सुषमा व अभिलाषा ने स्वागत किया. इस बीच फ्रेशर्स का भी आयोजन हुआ. इसमें सुषमा को मिस फ्रेशर्स व सुशील को मिस्टर फ्रेशर्स का ताज पहनाया. कार्यक्रम का संचालन राहुल रंजन व धन्यवाद ज्ञापन नितेश ने किया. इस मौके पर अंकित, प्रिया, नेहा, राहुल आदि मौजूद रहे.

इसी क्रम में एमडीडीएम में शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर प्राचार्या डॉ ममता रानी ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. छात्राओं ने शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए उनका दिल जीत लिया. इस मौके पर डॉ चित्रा मुखर्जी, डॉ अंजली सिंह, डाॅ सुशीला सिंह, डॉ शीला सिंह, डॉ अलका जायसवाल, डॉ नीलम कुमारी, डॉ नीता शर्मा, डाॅ कुसुम कुमारी आदि मौजूद रही. इस्लमिया डिग्री कॉलेज शाहपुर में भी मिल्लती तालीमी सोसायटी के अध्यक्ष सैयद अली मुतुर्जा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया.

इस मौके पर डॉ अफजाल अहमद, अब्दुल मजीद, पा्र सतीश कुमार सिंह, डॉ मकबूल अहमद आदि मौजूद रहे. इसी तरह विवि के हिंदी विभाग में शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. छात्राओं ने भारत की गुरू-छात्र के परंपरा को रेखांकित किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रेवती रमण ने किया. इस दौरान डॉ वीरेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ त्रिविक्रम नारायण सिंह, डाॅ पूनम सिन्हा, डॉ कुमकुम राय, डॉ रविंद्र कुमार रवि आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version