शराब तस्करी का सेंटर प्वाइंट बना मुजफ्फरपुर, विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद
मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब के अवैध तस्कर बिहार को ऊंची कीमतों में शराब बेचने का प्रमुख मार्केट मानते हुए यहां गैरकानूनी रूप से शराब की सप्लाई में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आये दिन भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद होने की सूचना मिलते रहती है. आज मुजफ्फरपुर पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब के अवैध तस्कर बिहार को ऊंची कीमतों में शराब बेचने का प्रमुख मार्केट मानते हुए यहां गैरकानूनी रूप से शराब की सप्लाई में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आये दिन भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद होने की सूचना मिलते रहती है. आज मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को अपने कब्जे में लिया है. जानकारी के मुताबिक साइकिल के पार्ट्स के साथ ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई गयी थी. शराब तस्कर उसे ट्रक से अनलोडिंग कर रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने छापा मारकर ट्रक चालक सहित शराब की खेप को अपने कब्जे में कर लिया है.
बताया जा रहा है कि इन दिनों मुजफ्फरपुर शराब तस्करी का सेंटर प्वाइंट बना हुआ है. पूर्व में भी उत्पाद विभाग ने कहा था कि मुजफ्फरपुर को शराब तस्करी का ट्रांजिट रूट नहीं बनने दिया जायेगा. लगातार मुजफ्फरपुर से बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जा रही है. इसे देखते हुए विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह चौकस है. इस मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी ट्रक ड्राइवर गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि साइकिल पार्ट्स की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है. उसके बाद छापा मारकर पताही के मधुबन गांव के पास ट्रक सहित शराब को पुलिस ने जब्त किया.