रंगदारी नहीं दी तो गेट पर खड़ी कर दी दीवार
मुजफ्फरपुर : कांटी प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत के पठानटोली मुहल्ला के पांच परिवारों का रास्ता गांव के कुछ बदमाशों ने बंद कर दिया है. उसके दरवाजे के सामने पक्की दीवार खड़ी कर दी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाशों ने निकास बंद करने के पहले 12 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. […]
मुजफ्फरपुर : कांटी प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत के पठानटोली मुहल्ला के पांच परिवारों का रास्ता गांव के कुछ बदमाशों ने बंद कर दिया है. उसके दरवाजे के सामने पक्की दीवार खड़ी कर दी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाशों ने निकास बंद करने के पहले 12 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी की रकम देने से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गयी और घर के सामने दीवार खड़ी कर दी गयी.
परिवार के लोग अब किसी तरह दीवार फांद कर या फिर पीछे से लंबी दूरी तय कर आते-जाते हैं. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत कांटी थाने में भी की, बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके बाद अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी से लिखित शिकायत की. अनुमंडलाधिकारी से भी न्याय नहीं मिली तो पीड़ित परिवार ने तीन सितंबर को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज करायी है.
पंद्रह साल पहले खरीदी थी जमीन : राजेंद्र भगत के मुताबिक 11 डिसमिल जमीन उन्होंने पंद्रह साल पहले खरीदी थी. जिसके बाद उस पर मकान बनाया. जिस वक्त मकान बनाया था, उस वक्त घर के सामने से कच्ची सड़क थी. मकान बनाने के दौरान उन्होंने सड़क के लिये एक डिसमिल जमीन भी छोड़ दी थी और 10 डीसमील में अपना मकान बनाया था. इसके बाद 2013 में सरकारी फंड से सड़क का निर्माण ईंट सोलिंग से कराया गया. राजेंद्र भगत ने कहा कि अगस्त माह में गांव के ही अकबर मियां,
हैदर मियां, नूर हसन, वकील मियां, लतीफ मियां घर पर आये. सभी ने उनसे कहा कि जिस रास्ते के सामने उन्होंने अपने घर का गेट दिया है, वह रास्ता उसके पूर्वजों ने कब्रिस्तान में आने-जाने के लिये दिया था. इसी कारण अगर रास्ते को इस्तेमाल करना है तो 12 लाख रुपये देना होगा. राजेंद्र भगत ने सभी से इतने पैसे उनके पास नहीं होने की बात कही. जिसके बाद सभी ने उनके घर के निकास के सामने दीवार खड़ी कर दी.
एक माह से दीवार कूद कर आते-जाते हैं पांच परिवार के लोग
15 साल पहले जमीन खरीद बनाया था मकान
बदमाशों ने कहा देनी होगी रास्ते की कीमत
2013 में सरकारी फंड से कराया जा चुका है सड़क का निर्माण
चांदनी चौक से रास्ता पठानटोली निकलता है
पीड़ित राजेंद्र भगत का कहना है कि उन्होंने दस साल पहले से मकान बना है. जमीन को प्रवीण कुमार से खरीदा था लेकिन पुलिस से मिलकर परेशान कर रहे हैं. उनका कहना है कि निकास बंद किये जाने के बाद कई बार उनके थाने में सूचना दी और अनुमंडलाधिकारी से भी गुहार लगायी लेकिन उसको न्याय नहीं मिला.