गरीबों की हक के लिए लड़ते रहे रामपुकार
मुजफ्फरपुर: समाजसेवी व गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के सदस्य रामपुकार सहनी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर रामपुकार सहनी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में मनायी गयी. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अनिल कुमार सहनी ने कहा कि रामपुकार सहनी को किसी जाति विशेष से बांधना उनके व्यक्तित्व को कम करके […]
मुजफ्फरपुर: समाजसेवी व गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के सदस्य रामपुकार सहनी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर रामपुकार सहनी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में मनायी गयी. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अनिल कुमार सहनी ने कहा कि रामपुकार सहनी को किसी जाति विशेष से बांधना उनके व्यक्तित्व को कम करके आंकना होगा.
उन्होंने अपनी कृतियों से समाज को नई दिशा दी है. वे जुल्म व अन्याय के खिलाफ आजीवन लड़ते रहे. अजय निषाद ने रामपुकार सहनी के समाज सेवा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आजीवन गरीबों के हक के लिए खड़े होने वाले थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निषाद विकास संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सहनी ने की. वहीं मंच संचालन विनोद कुमार सहनी ने किया.
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में परशुराम प्रसाद सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, रामपुकार सिंह, प्रो जयनंदन प्रसाद सिंह, रामपूजन सहनी, शत्रुघ्न सहनी, संजय सहनी, कंचन सहनी, अरुण कुमार, कुमार मणिभूषण निषाद, मोहन सहनी, विंदेश्वर सहनी, भगवानलाल कुमार सहनी, जयचंद्र प्रसाद सहनी, संतोष कुमार, बालकनाथ सहनी, अजित कुमार, विनय निषाद, नरेश कुमार सहनी, पंकज सहनी, राकेश सहनी, मोहन महतो, अनिल कुमार सहनी, नंद किशोर निराला, पुण्यदेव पंडित, चंदेश्वर पंडित, सज्जन कुमार सहनी, मुन्ना कुमार, सुरेंद्र रजक, विनोद रजक, डॉ शिवानंद, त्रिपुरारी, ललन सहनी, गीता सहनी व सुनैना देवी शामिल थी. धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार विपिन ने किया.