ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी

बोचहां: थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव निवासी डकैत भिखारी सहनी पर मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. इनमें सबसे अधिक डकैती व रंगदारी के मामले हैं. भिखारी पर मधुबनी व समस्तीपुर में हत्या, रंगदारी व लूट की भी एफआइआर दर्ज है. पुलिस सालों से उसकी तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 9:23 AM

बोचहां: थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव निवासी डकैत भिखारी सहनी पर मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. इनमें सबसे अधिक डकैती व रंगदारी के मामले हैं.

भिखारी पर मधुबनी व समस्तीपुर में हत्या, रंगदारी व लूट की भी एफआइआर दर्ज है. पुलिस सालों से उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह हमेशा पुलिस को चकमा देकर अलग-अलग जिलों में वारदातों को अंजाम देता था. भिखारी ने दूसरे जिले के साथ अपने थाना क्षेत्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

बोचहां थाना में भिखारी पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस को तलाश थी. भिखारी ने दो माह पूर्व ही एक आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को रोक पचास हजार रुपये बतौर रंगदारी डिमांड की थी. इसके बाद पंसस पति ने बोचहां थाना में रंगदारी मांगने का एफआइआर दर्ज कराया था. वह शराब व्यवसायी के साथ-साथ सफरुद्दीनपुर के कपड़ा व अन्य छोटे-बड़े दुकानदारों से भी दहशत कायम कर रंगदारी वसूली का काम करता था.

बोचहां थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद बताते हैं कि जिस वक्त भिखारी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही थी. उस वक्त भिखारी चार-पांच साथियों के साथ शराब पी रहा था. बाकी साथी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. इधर, भिखारी की मौत के बाद बोचहां के अलावा कई जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं उसके आतंक से परेशान बोचहां के व्यवसायी व दुकानदारों में खुशी की लहर है. डीएसपी ने बताया कि बोचहां थाना में भिखारी सहनी के खिलाफ पुलिस पर गोली चलाने के दौरान हुई मुठभेड़ में मौत की एफआइआर दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version