जिले के कई थानों की पुलिस को थी अमित व मिथिलेश की तलाश
मुजफ्फरपुर : अमित सिंह व मिथिलेश सिंह को जिले के कई थानों की पुलिस तलाश रही थी. जिले के कई थानों में इन पर केस दर्ज है. इन दोनों पर सदर थाना में 21 अक्तूबर 2015 को कांड संख्या -557/15 दर्ज किया था. सदर थाने में गिरफ्तार मयंक ने मिथिलेश के संरक्षण में काम करने […]
मुजफ्फरपुर : अमित सिंह व मिथिलेश सिंह को जिले के कई थानों की पुलिस तलाश रही थी. जिले के कई थानों में इन पर केस दर्ज है. इन दोनों पर सदर थाना में 21 अक्तूबर 2015 को कांड संख्या -557/15 दर्ज किया था. सदर थाने में गिरफ्तार मयंक ने मिथिलेश के संरक्षण में काम करने की बात स्वीकारी थी. मयंक ने भगवानपुर चौक के एक कपड़ा दुकानदार से दस लाख की रंगदारी मांगी थी. इनकार करने पर उसकी दुकान पर गोलीबारी व बमबारी की थी. जैतपुर थाना में दो मामले दर्ज हैं.
एक मामला तो हाल में एक माह पहले दर्ज हुआ है. सूचना पर 5 अगस्त 2016 को जैतपुर ओपी पुलिस ने मिथिलेश व अमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बुलबुल नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बुलबुल के गिरफ्तार होने के बाद मिथिलेश ने वहां के थानाध्यक्ष संजय पाठक को धमकी दी थी. इसके बाद उस पर कांड संख्या-257/16 दर्ज कर बुलबुल को जेल भेज दिया गया था. पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
कड़ी सुरक्षा में भेजा गया जेल :
अमित व मिथिलेश की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी कार्यालय से लेकर न्यायालय परिसर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों की निगाह थी. एसएसपी कार्यालय से उसे पेशी के लिए न्यायालय ले जाया गया. कोर्ट हाजत के पास दो गाड़ियों में दोनों को रखा गया था. न्यायालय में पेशी के दौरान वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, काजीमुहम्मदपुर पुलिस सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्य धारा से जुड़ने के लिए किया आत्मसमर्पण : एसएसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण के पहले पूछे जाने पर मिथिलेश व अमित सिंह ने अपराध से नाता तोड़ मुख्य धारा से जुड़ने की बात कही. उसने कहा कि अगर वह दोषी होता तो आत्मसमर्पण नहीं करता. उसे विरोधियों ने झूठे मुकदमे में फंसाया है. साथ ही यह भी कहा कि उसे यहां के एसएसपी, सिटी एसपी व नगर डीएसपी की कार्यशैली पर पूरा भराेसा है.
पंकज हत्याकांड में भी होगी पूछताछ
सदर पुलिस मुखबिर पंकज सिंह हत्याकांड में अमित व मिथिलेश से पूछताछ करेगी. रेवा रोड में 14 मार्च 2013 को यादव नगर गेट स्थित नारायण ठाकुर की दुकान के आगे पंकज की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में इन दोनों का नाम आया था.