देश को बरबाद करने में जुटा केंद्र : भाकपा

मुजफ्फरपुर : जिला कार्यालय चंद्रशेखर भवन में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राम किशोर झा ने की. इसमें पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला प्रभारी पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने देश में बढ़ती महंगाई पर कहा कि जिस तरह खाद्य पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है, आने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 6:44 AM

मुजफ्फरपुर : जिला कार्यालय चंद्रशेखर भवन में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राम किशोर झा ने की. इसमें पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला प्रभारी पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने देश में बढ़ती महंगाई पर कहा कि जिस तरह खाद्य पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है,

आने वाले समय में मध्यम वर्गीय परिवार तक को परेशानी हो जायेगी. बढ़ती महंगाई के बीच प्रधानमंत्री की विदेश दौरे पर भी सवाल खड़ा किया. कहा, कॉरपोरेट घरानों और बहुराष्ट्रीय कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए नौ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एफडीआइ का रास्ता खोल दिया गया है, जो गलत है. इससे देश का हित नहीं होगा,

बल्कि देश के प्राकृतिक व राष्ट्रीय संसाधनों को बेचना पड़ जायेगा. बैठक में जिले में सूखा से परेशान किसानों की फसल बचाने को लेकर सरकार की नीतियों पर चर्चा हुई. बंद सरकारी नलकूपों को चालू करने एवं सिंचाई सुविधा
उपलब्ध कराने में प्रशासनिक विफलता पर कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया. बैठक में प्रो संजय कुमार सिंह एमएलसी, प्रो लक्ष्मी कांत, महेश्वर सिंह, मो कलाम अंसारी, रामचंद्र ठाकुर, अजिमुल्लाह अंसारी, वीरेंद्र मांझी, महेश चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version