सजा बकरा बाजार, उमड़े खरीदार
मुजफ्फरपुर : कुर्बानी का त्योहार बकरीद 13 को मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर में तैयारी शुरू हो गयी है. शहर में खस्सी का बाजार सज गया है. शहर के कंपनीबाग, पक्की सराय चौक व मेहंदी हसन चौक के समीप सुबह से शाम तक खस्सी की खरीद-बिक्री शुरू हो गयी है. गांव से आये विक्रेता दस […]
मुजफ्फरपुर : कुर्बानी का त्योहार बकरीद 13 को मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर में तैयारी शुरू हो गयी है. शहर में खस्सी का बाजार सज गया है. शहर के कंपनीबाग,
पक्की सराय चौक व मेहंदी हसन चौक के समीप सुबह से शाम तक खस्सी की खरीद-बिक्री शुरू हो गयी है. गांव से आये विक्रेता दस हजार में 15 से 18 किलो तक की खस्सी बेच रहे हैं, जबकि 20 किलो से अधिक खस्सी की कीमत 20 हजार तक भी है. इन दिनों सुबह से लेकर रात तक लोग मोल भाव करने में लगे हैं. बंदरा से आये खस्सी विक्रेता ने कहा कि इस बार खस्सी की कीमत ज्यादा नहीं है. हमलोग कम मुनाफे पर ही खस्सी बेच रहे हैं.
समय के साथ कीमत में और बढ़ोतरी होगी.