बाजार में रौनक, खरीदारी शुरू, प्रशासन भी तैयार
बकरीद 13 को. सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम मुजफ्फरपुर : बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं. इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है. उन सभी स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. खासकर गोशाला रोड, माड़ीपुर व कंपनीबाग मसजिद के समीप विशेष […]
बकरीद 13 को. सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
मुजफ्फरपुर : बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं. इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है. उन सभी स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. खासकर गोशाला रोड, माड़ीपुर व कंपनीबाग मसजिद के समीप विशेष चौकसी बरतने का निर्णय लिया गया है.
डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में बकरीद की तैयारी को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें प्रशासन व पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारी शामिल थे. पर्व के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई की समीक्षा के दौरान डीएम ने नगर निगम प्रशासन को उन गली-मोहल्लों को चिह्नित करने का निर्देश दिया,
जहां साफ-सफाई की विशेष जरूरत है. मेयर वर्षा सिंह ने पर्व के अवसर पर पानी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया. शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि पर्व के दिन ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. सादे लिबास में पुलिस को गश्त कराने का भी निर्देश दिया गया. पशु खरीद व परिवहन के दौरान होने वाले विवादों को रोकने के लिए भी डीएम ने विशेष निर्देश जारी किये. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एसडीओ पश्चिमी रंजीता, प्रशिक्षु आइएएस सावन कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, शांति समिति सदस्य माजिद हुसैन, रेयाज अंसारी, मो इरशाद हुसैन गुड्डू, प्रो शब्बीर हुसैन, मो राईन शाहिद इकबाल मुन्ना, केपी पप्पू, विनय पाठक, मुख्तार हुसैन ताबिज, जाह्नवी आलम, शरीफुल हक, संजय केजरीवाल, मोतीलाल छापड़िया सहित अन्य लोग शामिल थे.