दो घंटे सर के पास चलो तुम्हें मिलेंगे अच्छे अंक
लाइब्रेरी कर्मी पर छेड़खानी का आरोप मुजफ्फरपुर : एडमिशन के नाम पर छात्रा के साथ छेड़खानी का एक मामला बीआरए बिहार विवि में आया. आरोप सेंट्रल लाइब्रेरी में कार्यरत एक कर्मी पर लगा है. स्नातक की एक छात्रा ने वीसी को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि कर्मचारी ने पहले उसे विभाग के एक […]
लाइब्रेरी कर्मी पर छेड़खानी का आरोप
मुजफ्फरपुर : एडमिशन के नाम पर छात्रा के साथ छेड़खानी का एक मामला बीआरए बिहार विवि में आया. आरोप सेंट्रल लाइब्रेरी में कार्यरत एक कर्मी पर लगा है. स्नातक की एक छात्रा ने वीसी को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि कर्मचारी ने पहले उसे विभाग के एक ‘सर’ के पास दो घंटे के लिए चलने को कहा. जब उसने इनकार किया तो वह उससे छेड़खानी करने लगा. वह जैसे-तैसे वहां से भागने में सफल रही. पत्र की कॉपी एसएसपी व एलएस कॉलेज प्राचार्य, महिला आयोग, कुलसचिव को भी डाक के माध्यम से भेजा गया है.
पत्र में छात्रा ने बताया है कि वह बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में नामांकन के लिए कम्यूनिटी कॉलेज गयी. वहां उसकी मुलाकात लाइब्रेरी साइंस के एक कर्मी से हुई. उसने बताया कि नामांकन का समय समाप्त हो गया है. अब 10 हजार रुपये लगेंगे. साथ ही विभाग के एक अधिकारी के पास एक या दो घंटे के लिए जाना होगा. उनकी कृपा हो गई, तो अच्छे से पास कर जाओगी.
कहा, इनकार िकया तो करने लगा जबरदस्ती
लाइब्रेरी कोर्डिनेटर के नाम का भी किया दुरूपयोग
वीसी सहित एसएसपी को लिखा पत्र
अगर ऐसी कोई बात है, तो छात्रा सामने आए. फर्जी आवेदन कर केवल बदनाम करने की साजिश है. केवल गंदी राजनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है. मौजूदा समय में कोई ऐसा एडमिशन भी नहीं चल रहा है.
डॉ कौशल किशोर चौधरी, लाइब्रेरी कोर्डिनेटर