23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 माह में 50 हजार 359 लोगों ने यातायात के नियम तोडे10 माह में 50 हजार 359 लोगों ने यातायात के नियमों की अवहेलना की ओवर स्पीड में ८ 590 लोगों का एक करोड़ 55 लाख का कटा चलान

शहर के 42 ट्रैफिक पोस्ट पर 10 माह में 50 हजार 359 लोगों ने यातायात के नियमों की अवहेलना की है. उनका सात करोड़ 82 हजार रुपये का चालान काटा गया है.

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के 42 ट्रैफिक पोस्ट पर 10 माह में 50 हजार 359 लोगों ने यातायात के नियमों की अवहेलना की है. उनका सात करोड़ 82 हजार रुपये का चालान काटा गया है. यह जुर्माना एक जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच में किया गया है. अक्टूबर माह में सबसे अधिक छह हजार 583 लोगों से 86 लाख 38 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया है. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर यातायात डीएसपी नीलाभ कृष्ण व थानेदार अजय कुमार ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. शहर के 42 ट्रैफिक पोस्ट के अलावे एनएच पर हाइस्पीड वाहनों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है. दस माह में एनएच पर 8590 लोगों से एक करोड़ 59 लाख 81 हजार 600 रुपये का चालान काटा गया है. हालांकि 41 हजार 689 वाहनों छह करोड़ नौ लाख का जुर्माना जो हैंड हैंडलर डिवाइस से काटा गया है. वह पेंडिंग चल रहा है. ट्रैफिक पुलिस वैसे लोगों को पोस्ट के माध्यम से भी चालान की कॉपी भेज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें