अहियापुर में दो घरों से ढाई लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने रिटायर्ड सचिवालयकर्मी समेत दो घरों का ताला काटकर ढाई लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली़ घटना के बाबत पीड़ितों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें अज्ञात चोरों को आरोपी बनाया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ घटना 1 : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:19 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने रिटायर्ड सचिवालयकर्मी समेत दो घरों का ताला काटकर ढाई लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली़ घटना के बाबत पीड़ितों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें अज्ञात चोरों को आरोपी बनाया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

घटना 1 : चोरी की पहली घटना बैरिया के जयप्रकाश नगर स्थित बैंककर्मी रामा शंकर दूबे के यहां हुई. मेन गेट समेत तीन कमरों का ताला काट चोर अंदर घुस गये. वहां दो आलमीरा और ब्रीफकेश को तोड़ दिया और उसमें रखा झूमका, चेन, मंगलसूत्र और दस हजार नकदी समेत दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली़ पीड़ित मूलत: पटना के गर्दनीबाग के रहने वाले हैं.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह बीते गुरुवार की रात अपने निजी काम से परिवार के साथ पटना गये थे. इस बीच चोराें ने घर को सूना पाकर मेन गेट समेत तीन कमरों का ताला काट दिया और आभूषण और नकदी की चोरी कर ली. शनिवार की सुबह जब वे पटना से वापस लौटे तो घटना की जानकारी हुई़
घटना 2 : दूसरी घटना आदर्श ग्राम रोड नंबर एक स्थित
रिटायर्ड सचिवालय सहायक
बीके सरन के यहां हुई. यहां चोरों ने दीवार व खिड़की के रास्ते दूसरी मंजिल पर पहुंच कर ब्लेड से मुशहरी काट दिया. फिर कमरे के अंदर से टैब, पर्स, घड़ी और दस हजार रुपये नकदी समेत 35 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. नींद खुलने पर शोर मचाया तो चोर दीवार फांदकर भाग गया.
आदर्श ग्राम व जयप्रकाश नगर की घटना
बैंककर्मी के घर गहने व नकदी समेत दो लाख की संपत्ति चोरी
रिटायर्ड सचिवालयकर्मी के यहां से नकदी समेत 35 हजार उड़ाये
लूट की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार
सफलता. बेदौल बभनोचा टोला से हुई गिरफ्तारी

Next Article

Exit mobile version