अब बैंकों की तरह रोज पुलिस करेगी अस्पतालों की जांच
मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार ने शहर के सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी हैै कि शहर के अस्पतालों से लगातार हो रहीं बच्चों की चोरी पर लगाम लगाने के लिये बैंक चेकिंग के तर्ज पर लगातार अस्पताल चेकिंग करे़ अस्पताल परिसर के इर्द-गिर्द कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करने […]
मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार ने शहर के सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी हैै कि शहर के अस्पतालों से लगातार हो रहीं बच्चों की चोरी पर लगाम लगाने के लिये बैंक चेकिंग के तर्ज पर लगातार अस्पताल चेकिंग करे़ अस्पताल परिसर के इर्द-गिर्द कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करने की भी बात कही है़ अगर उक्त संदिग्ध के खिलाफ पूछताछ में पुलिस को कोई सुराग हाथ लगता है तो उसे तुरंत थाने लाकर पूछताछ करे़ साथ ही अस्पताल के साथ-साथ शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी संदिग्धाें पर नजर रखने की हिदायत दी है़
पुलिस लाइन स्थित निजी अस्पताल से बच्चा चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज . अहियापुर थाना के पुलिस लाइन स्थित निजी अस्पताल से बच्चा चोरी होने के मामले में शनिवार को बच्चे के पिता राजीव कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अपने 24 दिन के मासूम बेटे अनमोल को लेकर इलाज कराने के लिये पुलिस लाइन स्थित एक निजी डॉक्टर की क्लिनिक में गया था़
बच्चे को दिखाने के बाद उसकी पत्नी शोभा देवी दवा लेने चली गयी़ इस बीच पीछे खड़ी एक अज्ञात लड़की ने बच्चे को खिलाने के लिये गोद में ले ली़ इस बीच उसकी पत्नी दवा खरीदने में मशगूल हो गयी़ तो उक्त लड़की बच्चे को लेकर फरार हो गयी़ जूरन छपरा समेत शहर के सभी अस्पताल जहां मरीजों
की भीड़ रहती है. वहां पुलिस की टीम जाकर रूटीन की तरह चेकिंग करेगी.
वहीं
सभी अस्पतालों में जहां ज्यादा मरीजों की भीड़ भाड़ रहती है वहां ज्यादा क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कहीं गयी है़
नवजात की चोरी के बाद एसएसपी ने जारी िकया िनर्देश
24 घंटे बाद भी पुिलस लाइन िस्थत निजी क्लीनिक से गायब नवजात का अभी तक पुिलस कोई सुराग नहीं जुटा पायी है. इधर अपने मासूम बेटे से दूर होने के बाद मां शोभा देवी की हालत िबगड़ी गयी है. देरशाम उसे इलाज के िलए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
24 घंटे बाद भी नहीं िमला बच्चा, मां की तबीयत िबगड़ी
सीसीटीवी फुटेज में दिखी युवती के गिरफ्तारी को छापेमारी . पुलिस लाइन स्थित एक निजी क्लिनिक से मिर्ची व्यवसायी राजीव कुमार को बच्चा चोरी करने वाली युवती के गिरफ्तारी को अहियापुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रहीं है़ अस्पताल के दवा दुकान में लगे सीसीटीवी में बच्चा चुराते पीला सूट सलवार पहने एक 20 वर्ष की युवती कैद हो गयी थी़ पुलिस फुटेज में दिखे लड़की के स्केच के आधार पर गिरफ्तारी काे छापेमारी कर रही है़
परिजनों को भी चौकन्ना रहने की हिदायत
एसएसपी ने थानाध्यक्षों के साथ-साथ इलाज कराने गये बच्चे के परिजनों को भी हिदायत दी है कि अस्पताल में इलाज के दौरान अपने बच्चे का खयाल खुद रखें. किसी संदिग्ध को अपने आसपास भटकने नहीं दे़ं अगर कोई आपसे जबरदस्ती दोस्ती करना चाहता है, या आपको फॉलो करता है तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अस्पताल प्रशासन काे इसकी सूचना दें.