एमएलसी चुनाव : मुजफ्फरपुर में 86 व सीतामढ़ी में अब 54 मतदान केंद्र
एमएलसी चुनाव : मुजफ्फरपुर में 86 व सीतामढ़ी में अब 54 मतदान केंद्र
– इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटरों की संख्या में हुई वृद्धि के कारण चुनाव आयोग ने बूथों की संख्या बढ़ाने का दिया अनुमति, एक बूथ पर 1000 तक ही रहेंगे मतदाता- 89 से बढ़कर चारों जिले में हुआ 197 मतदान केंद्र
– 1.54 लाख 828 है कुल मतदाताओं की संख्या– 1.07 लाख 401 पुरुष एवं 47 हजार 419 हैं महिला मतदाता
मुजफ्फरपुर.
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) चुनाव के लिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदाता बनने के बाद पहले से तय मतदान केंद्रों (बूथ) की संख्या में भी भारी वृद्धि हो गयी है. पहले से तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चारों जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली व शिवहर में मिलाकर कुल 89 मतदान केंद्र तय था. अब इनकी संख्या बढ़कर 197 हो गयी है. सबसे ज्यादा बूथों की संख्या मुजफ्फरपुर जिले में है. मुजफ्फरपुर में पहले से 41 मतदान केंद्र बनाये गये थे. वोटर बढ़ने के बाद 45 सहायक मतदान केंद्र बना दिया गया है. बुधवार को चुनाव आयोग से भी इसकी मंजूरी मिल गयी है. इसके बाद कुल बूथों की संख्या 86 हो गयी है. इसके अलावा सीतामढ़ी में 22 मतदान केंद्र से बढ़कर 54 हो गया है. वहीं, वैशाली में 20 की जगह अब 48 एवं शिवहर में 06 की जगह 09 मतदान केंद्रों पर पांच दिसंबर को वोट गिराये जायेंगे. बता दें कि 05 दिसंबर को चुनाव तय है. वहीं, 09 दिसंबर को एमआइटी में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र बनाने के लिए भी राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी मंजूरी दे दी है.कुढ़नी में सबसे अधिक 4700 मतदाता, बना पांच केंद्र
तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के मुजफ्फरपुर जिले में पड़ने वाला कुढ़नी प्रखंड में सबसे अधिक वोटर बने हैं. कुल 4700 वोटर की संख्या कुढ़नी प्रखंड में है. पहले से दो मतदान केंद्र यहां बनते आ रहा है. इस बार तीन नया मतदान केंद्र बना दिया गया है. यानी, दो की जगह अब पांच मतदान केंद्र पर चुनाव होगा. एक मतदान केंद्र पर 1000 तक की संख्या में मतदाताओं का रखा गया है. इससे अधिक किसी भी मतदान केंद्र पर इस बार मतदाता नहीं होंगे.मुजफ्फरपुर शहर में 27 व प्रखंड मुख्यालय में 59 बूथ बने
मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में पहले 16 मतदान केंद्र था. अब 27 मतदान केंद्र होगा. सबसे ज्यादा चार मतदान केंद्र एमआईटी में बनाया गया है. राधा कृष्ण केडिया उच्च विद्यालय बालूघाट, मारवाड़ी हाई स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय सराय सैयद अली दामुचक रोड, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, जिला स्कूल एवं टाउन हॉल (पुराना एमआरडीए भवन) में दो-दो मतदान केंद्र तय किया गया है. भगवानपुर स्थित मुख्य अभियंता का कार्यालय विद्युत आपूर्ति में तीन बूथ बनाए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है