बकरीद को लेकर उमड़ी भीड़, अतिक्रमण व सड़क पर कचरे के ढेर ने रोकी शहर की रफ्तार

बकरीद को लेकर सोमवार को शहर में मेले सा माहौल रहा. वही बारिश के कारण सड़कें चलने लायक नहीं थी. सरैयागंज, कंपनीबाग, स्टेशन रोड, इमली-चट‍्टी, जूरन छपरा, माड़ीपुर चौक, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, जीरोमाइल, सिकंदरपुर मोड़ सहित सभी प्रमुख जगहों पर सुबह से शाम तक भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी. सबसे खराब स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 5:17 AM

बकरीद को लेकर सोमवार को शहर में मेले सा माहौल रहा. वही बारिश के कारण सड़कें चलने लायक नहीं थी. सरैयागंज, कंपनीबाग, स्टेशन रोड, इमली-चट‍्टी, जूरन छपरा, माड़ीपुर चौक, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, जीरोमाइल, सिकंदरपुर मोड़ सहित सभी प्रमुख जगहों पर सुबह से शाम तक भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी.

सबसे खराब स्थिति कंपनीबाग से जूरन छपरा की थी. जहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. माड़ीपुर पावर हाउस चौक पर दोपहर में करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी हुई थी. अघोरिया बाजार चौक पर चौतरफा जाम लगा था. कमोबेश यही स्थिति शहर के अन्य प्रमुख चौक चौराहों की थी. कंपनीबाग में बकरीद की खरीदारी को लेकर जाम फंसा था, तो जूरन छपरा में डीएम आवास मोड़ के कल्वर्ट निर्माण के पास मिट‍्टी के ढेर के कारण जाम फंसा था.

मुजफ्फरपुर : मॉनसून के यू टर्न लेने से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिले में बारिश की सक्रियता में कमी आने की संभावना है. हालांकि, अगले 24 घंटे तक मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन इसके आगे के मौसम पूर्वानुमान में छिटपुट बारिश का अनुमान है. ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र पूसा से जारी बुलेटिन के मुताबिक बारिश की सक्रियता में कमी आने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान औसतन 5-10 किलोमीटर की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी.
सापेक्ष आद्रता सुबह में 90- 95 प्रतिशत व दोपहर 75- 85 प्रतिशत रह सकती है. हवा की गति में खास परिवर्तन नहीं होगा. पूरबा हवा 5- 10 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेगी.
इधर, विगत 24 घंटे में जिले में 25 मिमी तक बारिश रिकार्ड किया गया है. सबसे अधिक बारिश जिले के पश्चिमी क्षेत्र में हुई है. मुशहरी स्थित शहरी क्षेत्र में 8 मिमी, मुरौल में 2.2, सकरा में 10.2, बंदरा में 19, गायघाट में 25, बोचहां में 22, कटरा में 14, औराई में 11.2, मीनापुर में 35, कांटी में 30, मोतीपुर में40, साहेबगंज में52, पारू में46, सरैया में 35 , मड़वन में 20 मिमी तक बारिश हुई है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version