Bihar : बहू ने दिया बेटी को जन्म, ससुराल वालों ने दी दर्दनाक सजा

मुजफ्फरपुर : देश में एक तरफ नारा बुलंद है. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. वहीं दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर में बेटी जन्म देने के बाद एक महिला को ससुराल वालों द्वारा गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र की है. जहां मुजफ्फरपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:19 PM

मुजफ्फरपुर : देश में एक तरफ नारा बुलंद है. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. वहीं दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर में बेटी जन्म देने के बाद एक महिला को ससुराल वालों द्वारा गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र की है. जहां मुजफ्फरपुर के कुढ़नी रजला की रहने वाली पीड़िता का ससुराल है. बताया जा रहा है कि रजला की रहने वाली नीतू की शादी 3 जून 2013 को वैशाली के सराय गांव में बटेश्वर साह के बेटे शिव कुमार से हुई थी. ससुराल पहुंचने के बाद नीतू को पहले दहेज प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. ससुराल वालों ने पहले दहेज के लिये प्रताड़ना देनी शुरू कर दी. दहेज नहीं मिलने पर नीतू का पति हैवान बनकर रोजाना उसकी पिटाई करने लगा.

परिजनों की माने तो नीतू की शिकायत पर मामले को गांव के पंचायत में सुलझाने का प्रयास किया गया. पर इसका असर नहीं हुआ. ससुराल वाले दोबारा नीतू को तंग करते रहे. फिर एक बार पंचायत बैठी और नीतू के परिजनों ने ससुराल वालों को तीन लाख रुपये दिये, उसके बाद उसे ससुराल में इंट्री मिली. नीतू के मुताबिक जब उसने बेटी को जन्म दिया उसके बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गयी. बेटी जन्म देने के बाद उसे मारपीट कर जलाने का प्रयास किया गया. इतने से मन नहीं भरा तो ससुराल वालों ने उसे गर्म सलाखों से जगह-जगह दाग दिया. फिलहाल परिजनों की मदद से नीतू को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में इलाज के लिये भरती कराया गया है. पीड़िता ने सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version