profilePicture

मार्केट ने बदला शॉपिंग का ट्रेंड

सुविधा. आसान तरीकों से बाजार उपलब्ध करा रहा मनपसंद वस्तुएंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 5:57 AM

सुविधा. आसान तरीकों से बाजार उपलब्ध करा रहा मनपसंद वस्तुएं

सामान पसंद कर कीजिए बिल भुगतान, घर तक होगी फ्री डिलेवरी
मुजफ्फरपुर : पिछले पांच वर्षों में शहर के साथ ग्राहक भी बदल गये हैं. शहर में खुले बड़े स्टोर व मॉल ने लोगाें की खरीदारी का तरीका चेंज कर दिया है. मार्केट के नये कांसेप्ट ने लाेगों को अपनी ओर खींचा है. नतीजा कम बजट में गुजर-बसर करने वाले लोग भी खरीदारी पर अधिक रुपये खर्च कर रहे हैं. लेटेस्ट फैशन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, फैशनेबल कपड़े सबकी खरीदारी का ट्रेंड अब बदल चुका है. किसी समय संपन्न वर्ग की माने जानी वाली शॉपिंग अब मध्यम वर्गीय लोगों को भी काफी रास आ रही है.
बड़े-बड़े मार्केट की ओर से फ्री डिलेवरी की सुविधा ने ग्राहकों का काम आसान कर दिया है. अब घर से निकले तो सामान लाने का झंझट नहीं. खरीदारी कर थोड़ा घूम भी लिया या फिल्म देख ली. सामान मार्केट वाले कुछ घंटे बाद या दूसरे दिन घर पहुंचा देंगे. शहर में शॉपिंग का यह नया ट्रेंड पिछले तीन-चार वर्षों में आया है. जिस लिहाज से ग्राहकों ने इसे स्वीकारा है, उससे लगता है कि आने वाले समय में खरीदारी अब मिनटों में होगी.
रुपये लेकर चलने की जरूरत नहीं : शॉपिंग के बदले ट्रेंड में अब रुपये लेकर चलने की जरूरत नहीं है. ग्राहकों की सुविधा के लिए छोटी-बड़ी सभी दुकानों में स्वैप मशीन लगी है, जहां खरीदारी के बाद एटीएम कार्ड से भुगतान की सुविधा है. इससे खुदरा होने या नहीं होने की समस्या भी खत्म हो गयी है. मोटी रकम लेकर बाजार में निकलने के खतरे भी नहीं रहे. इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित ज्वेलर्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों को कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ रही है. दुकानदार बताते हैं कि अब पहले वाली बात नहीं है.
मध्यमवर्गीय लोग भी डेबिट कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं. इससे ग्राहकों सहित हमें भी सुविधा हो रही है. कैश की चोरी या गड़बड़ हाेने की संभावना नहीं रहती.
खरीदारी पर हो रहा मोबाइल रिचार्ज : बिग बाजार के कंसेप्ट ने खरीदारी के ट्रेंड को
काफी बदला है. बिग बाजार ग्राहकों को हर मौका दे रहा है, जिससे वे खरीदारी के लिए पहुंचें. इसके लिए प्रत्येक खरीदारी मोबाइल रिचार्ज हो रहा है. खरीदारी के लिहाज से ग्राहकों के सिम पर रुपये भेज दिये जाते हैं. इसके लिए सिम बिग बाजार से
लेना पड़ता है. साथ ही खरीदारी पर निर्धारित प्वाइंटस दिये जाते हैं, जिससे अगली खरीदारी में
ग्राहकों को छूट दी जाती है. बाजार के बदलते मापदंड से ग्राहकों पर काफी असर पड़ा है.
शहर की छोटी-बड़ी दुकानों में लगी स्वैप मशीन से बिल हो रहा चुकता
जिस तरह से शहर बदल रहा है. वैसे ही लोग भी बदल रहे हैं. पहले जहां शॉपिंग के लिए पैसे लेकर बाजार जाने पर डर सा लगता था, वहीं आज डेबिट कार्ड व एटीएम कार्ड से लोग शॉपिंग कर रहे हैं. अगर बाजार गये और कुछ चीजें पसंद आ गयी तो उसके लिये पास में रुपये होने की समस्या नहीं. बस डेबिट कार्ड निकाला व शॉपिंग कर लिये. शहर के शॉप भी अब बदल गया है. हर दुकान में स्वेप मशीन लगा दी गयी है.
आरती अग्रवाल
शहर में शॉपिंग सिस्टम में बदलाव से हमलोगों को फायदा हुआ है. सबसे बड़ी बात है कि अब सामान ढोने का झंझट नहीं. पसंद किया, बिल चुकाया व छोड़ दिया. सामान घर पहुंचाने की जिम्मेदारी शॉप की. अब तो दुकान में भी ज्यादा समय खर्च करने की जरूरत नहीं. नेट से ही सामान पसंद किये. दुकान में कोड नंबर बताया व सामान हाजिर. ऐसी व्यवस्था से सभी को फायदा मिला है. शॉपिंग के ट्रेंड में इस बदलाव से हम सभी खुश हैं.
अंजलि कुमारी
शॉपिंग का ट्रेड पहले के अपेक्षा अब बहुत बदल गया है. पहले लोग बाजार में सामान खरीदने से पहले जाकर देख आते थे और फिर मार्केटिंग करते थे. लेकिन एटीएम, डेबिट कार्ड आने के बाद लोग नहीं चाहते भी बाजार से अपने लिये कुछ न कुछ खरीद लेते हैं. अब लोग मार्केटिंग करने में बजट की भी चिंता नहीं कर रहे हैं. अगर बाजार में कोई सामान पसंद आ गया तो बजट की चिंता न करके वह एटीएम व डेबिट कार्ड से खरीद लेते हैं.
मीरा श्रीवास्तव
जिस तरह से मॉल व शहर के दुकानों की संख्या बढ़ी है. उस अनुपात में अब बाजार से मार्केटिंग करना भी आसान हो गया है. हर दुकान में स्वेप मशीन लगा मार्केंटिंग का और भी आसान बना दिया गया है. एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड रहने से लोग नहीं चाहते भी अब मार्केटिंग कर लेते हैं. आनेवाले समय में मार्केटिंग के लिए बाजार भी नहीं जाना होगा. हालांकि अब भी कम लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं.
डॉ भारती सिंह

Next Article

Exit mobile version