चार घंटे ब्रेक डाउन रहा ढोली फीडर
मुजफ्फरपुर : फुल लोड बिजली आवंटन के बीच बुधवार को दिन में शहरी व कुछ ग्रामीण इलाके के लोगों को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी. लगातार मेंटेनेंस का काम चलने के बावजूद ढोली फीडर को अगर नियमित पांच से छह घंटे बिजली आपूर्ति होती है, तो फीडर लोड नहीं ले पाता है. बुधवार को अपराह्न […]
मुजफ्फरपुर : फुल लोड बिजली आवंटन के बीच बुधवार को दिन में शहरी व कुछ ग्रामीण इलाके के लोगों को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी. लगातार मेंटेनेंस का काम चलने के बावजूद ढोली फीडर को अगर नियमित पांच से छह घंटे बिजली आपूर्ति होती है, तो फीडर लोड नहीं ले पाता है. बुधवार को अपराह्न 3.25 बजे यह फीडर ब्रेक डाउन हो गया,
जो शाम सात बजे तक ठप रहा. हालांकि, 33 केवीए लाइन में हुए फॉल्ट को ठीक करने के बाद करीब सवा सात बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गयी. इसके बाद ढोली फीडर से जुड़े करीब तीन से चार लाख की आबादी को राहत मिली. इस कारण प्रभावित इलाके के लोग परेशान बने रहे. पानी की समस्या उन्हें बेचैन करती रही.