फैक्टरी से बरामद भांग की बरफी व अन्य उपकरण.
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के रामबाग चौड़ी में गुरुवार को उत्पाद विभाग ने भांग की बरफी बनाने की एक अवैध फैक्टरी का खुलासा किया है. अिधकारियों ने छापेमारी कर वहां से 22 बोरे में करीब बीस लाख की भांग की बरफी सहित इसे बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद की है. इस दौरान मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फैक्टरी को सील कर दिया गया है.
फैक्टरी प्रदीप साह के मकान में संचालित हो रही थी. टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि फैक्टरी चार वर्षों से संचालित थी. भांग की बरफी को शांति बूटी के नाम से बेचा जाता था. इसे नेपाल, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी व मधुबनी के अलावा अन्य शहरों में भेजा जाता था.
उत्पाद िवभाग ने की छापेमारी, तीन िगरफ्तार