परीक्षा शुरू होने से पहले व्हाट्सएप पर आया उत्तर
कक्षपाल भरती परीक्षा. प्रश्नपत्र हुआ लीक परीक्षा केंद्रों के बाहर बेची जा रही थी प्रश्नपत्र की कॉर्बन कॉपी मुजफ्फरपुर : कक्षपाल भरती परीक्षा का परचा रविवार को परीक्षा से पहले ही लीक हो गया. जिले में 20 केंद्रों पर परीक्षा करायी गयी. सुबह 9 बजे परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचे तो कइयों के मोबाइल पर ह्वाट्सएप […]
कक्षपाल भरती परीक्षा. प्रश्नपत्र हुआ लीक
परीक्षा केंद्रों के बाहर
बेची जा रही थी प्रश्नपत्र की कॉर्बन कॉपी
मुजफ्फरपुर : कक्षपाल भरती परीक्षा का परचा रविवार को परीक्षा से पहले ही लीक हो गया. जिले में 20 केंद्रों पर परीक्षा करायी गयी. सुबह 9 बजे परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचे तो कइयों के मोबाइल पर ह्वाट्सएप के माध्यम से हल कॉपी पहुंच चुकी थी. कुछ परीक्षार्थियों ने इसे अनदेखा कर दिया, लेकिन परीक्षा कक्ष में पेपर मिलने के बाद देखा तो सारे सवाल वही थे जिनका जवाब ह्वाट्सएप पर वायरल हुआ है. हालांकि जिला प्रशासन ने जिले के किसी भी केंद्र से परचा लीक होने की बात से इनकार किया है.
सुबह 10 बजे से परीक्षा होनी थी, लेकिन 9 बजे केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचना था. एक परीक्षार्थी ने बताया कि जब वह 9.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो कई परीक्षार्थी मोबाइल में कुछ देख रहे थे. दरअसल ह्वाट्सएप पर दो पेज मिला था, जो कक्षपाल परीक्षा के प्रश्नपत्र का जवाब था. प्वाइंट बनाकर केवल उत्तर लिखा गया था.
बताया कि पेपर मिला तो काफी आश्चर्य हुआ, क्योंकि सभी सवाल वही थे. हालांकि लगभग सभी केंद्रों पर यही हाल था. परीक्षा से पहले ही कुछ लोगों ने हल कॉपी का प्रिंट निकालकर भी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया. हालांकि किसी भी केंद्र से अधीक्षक, वीक्षक या दंडाधिकारी ने परचा लीक होने या हल कॉपी वायरल होने की शिकायत नहीं की.
परचा लीक होने से जिला प्रशासन का इनकार