गायब कारोबारी गुंजन मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

16 सितंबर से ही गायब है कच्ची पक्की निवासी जमीन कारोबारी मुजफ्फरपुर : सदर थाना के कच्ची-पक्की चौक स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी सौरभ कुमार उर्फ गुंजन के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. अपहृत गुंजन के सभी ठिकानों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 5:59 AM

16 सितंबर से ही गायब है कच्ची पक्की निवासी जमीन कारोबारी

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के कच्ची-पक्की चौक स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी सौरभ कुमार उर्फ गुंजन के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. अपहृत गुंजन के सभी ठिकानों से लेकर उसके मित्रों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. उसकी बरामदगी के लिए सर्विलांस टीम को भी सतर्क किया गया है.
गुंजन के सभी ठिकानों से पुलिस जुटा रही जानकारी : तीन दिनों से गायब जमीन कारोबारी गुंजन के बरामदगी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस उसके कच्ची-पक्की स्थित इंदिरा कॉलानी,उसके मूल निवास स्थाना वैशाली जिले के जारंग मझौली गांव,गोरौल के मजिराबाद स्थित उसके ननिहाल और बहन के गांव पीड़ापुर में छानबीन शुरू कर दिया है. पुलिस इन सभी जगहों से उसके संबंध में जानकारी जुटा रही है. गायब होने के पूर्व 15 सितंबर की शाम वह अपने ननिहाल मजिराबाद गया था.
वहां से लौटने के क्रम में वह गोरौल चौक पर एक परिचित के साथ चाय पान किया. उस दौरान उसके मोबाइल पर लगातार फोन कर उसे मुजफ्फरपुर शहर में बुला रहा था. पुलिस गोरौल चौक, मजिराबाद से लेकर उसके गांव मझौली के लोगों से उसके गायब होने के पूर्व के गतिविधि के संबंध में जानकारी ले रही है.
चार मित्रों से हो रही पूछताछ : सदर थाना पुलिस अपहृत गुंजन के चार व्यवसायिक मित्रों से भी पूछताछ कर रही है. 15 सितंबर को मजिराबाद जाने के पूर्व रामदयालु में वह अपने एक व्यवसायिक मित्र रौशन से मिला था. वहां से लौटने के क्रम में भी वह मधौल स्थित एक लाइन होटल पर भी रूक कर वहां अपने मित्रों के साथ नास्ता किया था.
पुलिस उसके दोस्त रौशन, सुनील व सुशील से पूछताछ कर रही है. गुंजन की बरामदगी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने सर्विलांस टीम को भी कई निर्देश दिये है. पुलिस उसके दोनों मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है. सर्विलांस टीम उसके दोनों मोबाइल पर 15 सितंबर की शाम से 18 सितंबर के चार बजे तक के कॉल डिटेल निकाल उसका सत्यापन करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version