पाकिस्तान के पीएम का जलाया पुतला सैनिक संघ ने दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर : उत्तरी कश्मीर के उरी में रविवार की सुबह आर्मी ब्रिगेड हेड क्वार्टर पर हमले में शहीद 17 जवानों को बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व सैनिकों ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. संघ के सचिव सूबेदार मेजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:04 AM

मुजफ्फरपुर : उत्तरी कश्मीर के उरी में रविवार की सुबह आर्मी ब्रिगेड हेड क्वार्टर पर हमले में शहीद 17 जवानों को बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व सैनिकों ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. संघ के सचिव सूबेदार मेजर शिव कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी मिलिटेंट ने हमारे सोये हुए सेना के जवानों पर हमला कर 17 सैनिकों को शहीद कर दिया, इस जघन्य अपराध का बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ घोर निंदा करता है. देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले सभी शहीदों को हम सभी सैलुट करते हैं.

जिस तरह आये दिन पाकिस्तानी मिलिटेंट एवं सेना मिलकर हमारे देश की सीमा में घुसकर सैनिकों पर हमला कर नुकसान पहुंचाती है, अब सरकार को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान से बातचीत का समय समाप्त हो गया. अब शहीदों का बदला लेने का समय आ गया है. सरकार सैनिकों को खुली छूट दे कि ताकि पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके. एक बार हमारी सेना को छूट मिली तो वह दुश्मन मुल्क की ईंट से ईंट बजा कर रख देगी.
उरी में सैन्य बेस पर आतंकी हमले पर क्या कहते हैं पूर्व सैनिक
कायर मुल्क है पाकिस्तान
पाकिस्तान कायर मुल्क है जो हमेशा पीठ पीछे वार करता है. वो तब भी कायर था जब 1971 और 1999 में चुपके से देश की सीमा में घुसकर पीठ पीछे वार किया था. समय आ गया है कि दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाये. हमारी सेना एक के बदले दस का सिर कलम करेगी़
एसएन राणा, हवलदार
अब हमें जवाब
देना चाहिए
हम दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं और पड़ोसी मुल्क हमारी पीठ में खंजर घोंप रहा है. हमारी सरकार को अब सेना को पूरी छूट देनी होगी, जिससे वे उनको मुंहतोड़ जवाब दे सकें. अगर सरकार हमारी सेना के हाथ बांधे रखती है तो फिर से हमारे देश के सपूत के शव पर आंसू बहाना होगा.
दिवाकर राणा, नायक
देश के सपूतों को मेरा सलाम
मुझे न तन चाहिए, न धन चाहिए, बस अमन से भरा मेरा वतन चाहिए. जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए, फिर शहीद हो जाऊं तो तिरंगा कफन चाहिए. यही सपना लेकर हम अपनी देश की सेवा करते हैं. अगर हमारे देश के सैनिक वतन पर कुर्बान हो जाते हैं.
सी प्रसाद चौधरी, हवलदार
समर्थन देता है पाकिस्तान
पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थक देश है. वह अपने साये में आतंकवाद को जन्म देता है. फिर भारत पर हमला करता है. वह कश्मीर हासिल नहीं कर लेगा. हम माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि सेना के हाथ खोल दिये जाएं. एक के बदले दस गोले बरसाने की इजाजत मिले.
रंजीत कुमार राजेश, हवलदार

Next Article

Exit mobile version