कांटी थर्मल से शुरू नहीं हुआ उत्पादन

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में भीषण बिजली संकट मुजफ्फरपुर : कोयला के अभाव में गुरुवार की शाम से ठप मुजफ्फरपुर थर्मल पावर सब स्टेशन के दोनों यूनिट को सोमवार को भी चालू नहीं किया जा सका है. सोमवार को कोयले की दो-तीन खेप पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन नहीं पहुंचा. अब विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:06 AM

मुजफ्फरपुर समेत

उत्तर बिहार में भीषण बिजली संकट
मुजफ्फरपुर : कोयला के अभाव में गुरुवार की शाम से ठप मुजफ्फरपुर थर्मल पावर सब स्टेशन के दोनों यूनिट को सोमवार को भी चालू नहीं किया जा सका है. सोमवार को कोयले की दो-तीन खेप पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन नहीं पहुंचा. अब विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दूसरे जगह से जिले को सप्लाई के लिए आवश्यक बिजली की खरीदारी करने में जुटा है. हालांकि, ग्रिड के इंजीनियर बताते हैं कि इस प्रक्रिया में कम से कम दो दिनों का समय लग जायेगा. सोमवार की शाम तक जब थर्मल का यूनिट चालू नहीं हो सका, तो ऊर्जा विभाग के अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटे हैं.
इधर, लगातार पांच दिनों से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के लोग बिजली की भयंकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सोमवार को जिले काे मात्र 90-100 मेगावाट तक बिजली उपलब्ध हुई. इससे शाम में पीक आॅवर के वक्त ग्रामीण इलाके की बत्ती को पूरी तरह से बंद कर शहर में आपूर्ति की गयी, लेकिन नया टोला, माड़ीपुर व बेला समेत कई फीडर के ओवरलोड होने के कारण इन फीडरों को शाम में एक-डेढ़ घंटे तक बंद कर दिया गया. वहीं दो से तीन घंटे रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गयी.

Next Article

Exit mobile version