भगवानपुर में कैिशयर की हत्या
प्रभात नगर की घटना, लूट का िवरोध करने पर मारी गोली मुजफ्फरपुर : सदर थाना के प्रभात नगर में बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर ओम ट्रैवेल्स के कैशियर संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन संजय को बचाने आये कंपनी के चालक मो फिरोज भी गोली […]
प्रभात नगर की घटना, लूट का िवरोध करने पर मारी गोली
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के प्रभात नगर में बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर ओम ट्रैवेल्स के कैशियर संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन संजय को बचाने आये कंपनी के चालक मो फिरोज भी गोली से घायल हो गया. अपराधियों ने पैर में गोली मारी थी. गोली लगने के बाद भी संजय ने रुपयों से भरा बैग अपराधियों के हाथ नहीं लगने दिया.
संजय व फिरोज के विरोध करने से घबराये अपराधी अपनी बाइक छोड़ दूसरे साथी की बाइक से फायरिंग करते भाग निकले. दोनों को स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुरा के एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं मो फिराेज को जूरन छपरा स्थित मॉडर्न अस्पताल में भरती कराया.
की हत्या
चिकित्सकों ने उसके दाहिने पैर में
लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा ने मौके पर पहुंच जांच की. पुलिस ने अपराधियों की बाइक को बरामद कर लिया है. एसएसपी व सिटी एसपी ने भी मौके पर पहुंच छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
बुधवार सुबह करीब 10.50 बजे संजय ओम ट्रैवेल्स के मालिक ललन शुक्ला के प्रभात नगर स्थित आवास से बैग में साढ़े तीन लाख रुपये लेकर ऑफिस के लिए निकला था. कंपनी का कार्यालय भगवानपुर-गोबरसही चौक के बीच एनएच-28 पर है. आवास से निकल कर जैसे ही वह मोहल्ले के मसजिद के पास पहुंचा, पहले से घात लगाये तीन बाइक सवार अपराधियों ने उससे रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. संजय ने जब विरोध किया तो उसके सीने में गोली मार दी.
गोली लगने के बाद भी संजय ने बैग अपराधियों के हाथ नहीं लगने दिया. फायरिंग की आवाज सुन मसजिद के पास किराये के मकान में रह रहा कंपनी का चालक मो फिरोज बाहर निकल अपराधियों से उलझ गया. इसपर अपराधियों ने उसके दाहिने पैर में गोली मार दी.
मौके पर बाइक छोड़ भागे अपराधी
फिरोज ने अपराधियों को पकड़ने के लिए शोर मचाया. इस पर स्थानीय लोग आये, तो अपराधियों ने उनपर भी गोलीबारी की. इससे भयभीत लोग दुबक गये. इली बीच अपराधी गोलीबारी करते हुए भाग गये. इस दौरान अपराधियों ने मौके पर अपनी हीरो ग्लैमर बाइक छोड़ दी. बरामद बाइक चोरी की है. इसके इंजन व चेसिस नंबर को अपराधियों ने मिटा दिया था. रजिस्ट्रेशन नंबर (बीआर-06वी-9187) की पुलिस जांच कर रही है. बाइक 12 नवंबर 2011 को सुबोध कुमार राय (देवरिया टोला, देवरिया) के नाम से रजिस्टर्ड है. इसे साहेबगंज के जय माता दी ऑटोमोबाइल से खरीदा गया है.
पुलिस ने फिरोज का लिया बयान
घटना के चश्मदीद घायल मो फिरोज से सिटी एसपी आनंद कुमार व सदर थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा ने प्रसाद हॉस्पीटल बयान लिया. फिरोज ने उन्हें बताया कि शोर-शराबा सुन उसे मस्जिद के पास स्थित गेट-ग्रिल की दुकान में काम कर रहे पुत्र नौशाद से किसी का झगड़ा होने की आशंका हुई, लेकिन जब वह घर से बाहर निकला तो कैशियर संजय से तीन युवकों को बैग छीनते देखा. इस पर उसने एक युवक को धक्का भी दिया. संजय पहले ही अपराधियों से जूझ रहा था. फिरोज को देखते ही उसने रुपयों से भरा बैग उसकी ओर उछाल दिया. इसके बाद अपराधी बैग छीनने के ख्याल से उसके दाहिने पैर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद फिरोज चिल्लाने लगा तो अपराधी गोली चलाते हुए वहां से भाग गये.
ओम ट्रैवेल्स का कैशियर साढ़े तीन
लाख लेकर जा रहा था कार्यालय
तीन अपराधियों ने बैग छीनने का किया प्रयास
बचाने आये कंपनी के चालक को भी मारी गोली
विरोध होता देख मौके पर एक बाइक छोड़ भाग निकले अपराधी
एसएसपी व सिटी एसपी सीसीटीवी में देखा घटना का फुटेज
सकरा में चाकू से गोद दंपती की हत्या
गन्नीपुर बेझा गांव की घटना
दंपती की पुत्री के सामने हुआ हत्याकांड
चार-पांच की संख्या में आये थे अपराधी
मृतक के घर के सामने था नाच का आयोजन
रात में सूचना के बाद भी सुबह पहुंची पुलिस
छह नामजद व दो अज्ञात पर प्राथमिकी
दर्ज
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन.
सकरा : थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में मंगलवार देर रात अपराधियों ने घर में सोये सुरेश सिंह (55) व उनकी पत्नी मधुमाला (50) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मधुबाला मेहसी गांव के मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षिका थीं. घटना उनकी पुत्रीकी आंखों के सामने हुई. अपराधियों के जाने के बाद पुत्री के शोर मचाने पर दंपती को रेफरल अस्पताल ले जाया गया,
सकरा में चाकू से
जहां डॉक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया. वहां से रेफर किये गये सुरेश सिंह की एसकेएमसीएच में मौक हो गयी. देर रात घटना की सूचना के बाद भी पुलिस बुधवार सुबह आठ बजे मौके पर पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया. बाद में डीएसपी व स्वान दस्ते के पहुुंचने पर उसे मुक्त किया गया. बेटी के बयान पर छह नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
बताया जाता है कि सुरेश सिंह के घर के सामने मंगलवार की रात नाच का आयोजन किया गया था. गांव के लोग नाच देखने में मशगूल थे. इसी दौरान रात करीब 12 बजे पिछले हिस्से से चार-पांच की संख्या में अपराधी सुरेश सिंह के घर में घुसे. सुरेश सिंह व उनकी पत्नी कमरे में सो रहे थे. अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया और ताबड़तोड़ चाकुओं से वार किया. शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रही उनकी पुत्री गुंजा की आंख खुली. आंगन का नजारा देख वह सन्न रह गयी. भय से दुबकी रही. आंगन में गिरे खून से लथपथ माता-पिता को उसने तड़पते देखा. अपराधियों के जाने के बाद उसने हिम्मत कर पिता के मोबाइल से लोगों को सूचना दी. मुखिया पति रामनंदन प्रसाद मौके पर पहुंचे. लोगों की सहायता से दंपती को रेफरल अस्पताल ले गये. वहां मधुमाला को मृत घोषित कर दिया गया. सुरेश सिंह को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उनकी भी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.
खेत से लेकर आंगन तक पसरा था खून
बताया जाता है कि मृतक के घर से लेकर बाहर खेत व आंगन तक में खून पसरा था. बुधवार सुबह पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने हंगामा किया और बंधक बना लिया. बाद में डीएसपी मुत्तफिक अहमद स्वान दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के एकमात्र पुत्र दीपक दिल्ली में रहते हैं. वे दोपहर में गांव पहुंचे. माता-पिता का शव देख गुंजा व दीपक बदहवास से हो गये थे. शाम में शवों की अंत्येष्टि की गयी.