तय सीमा में भूमिहीनों को बसाने का काम हो

मुजफ्फरपुर : जिले में महादलितों को बसाने की योजना लक्ष्य से काफी पीछे है. अभी तक महज 316 परिवारों को ही योजना के तहत भूमि मुहैया कराया गया है. गुरुवार को समीक्षा बैठक के क्रम में यह जानकारी मिलने पर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने अपर समाहर्ता सुशांत कुमार को निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:52 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में महादलितों को बसाने की योजना लक्ष्य से काफी पीछे है. अभी तक महज 316 परिवारों को ही योजना के तहत भूमि मुहैया कराया गया है. गुरुवार को समीक्षा बैठक के क्रम में यह जानकारी मिलने पर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने अपर समाहर्ता सुशांत कुमार को निर्देश दिया कि जल्द-से-जल्द सर्वेक्षित परिवारों को योजना का लाभ दिलायें. उन्हें अभियान की मासिक रिपोर्ट भी देने को कहा गया है.

बैठक में गैरमजरुआ भूमि से संबंधित रिपोर्ट भी पेश की गयी. 386 लाभुकों को इसके तहत जमीन देनी थी, इसमें से 213 लाभुकों को यह उपलब्ध कराया जा चुका है. कुछ इसी तरह क्रय नीति के तहत 484 की जगह 19 लाभुकों को ही जमीन दी गयी है. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला डीपीओ स्थापना नीता पांडेय ने बताया कि पंचायतों में शिक्षक नियोजन में अनियमितता के मामले में अब तक 64 प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

44 विद्यालयों के पास अपना भवन नहीं है. इसमें से 25 के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इंटर की परीक्षा में फर्स्ट व सेकेंड करने वाले 1301 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा चुकी है. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन पाने वाले एक लाख 98 हजार 703 लाभुकों का डाटा इंट्री हो चुका है. बैठक में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version