शहर के विकास के लिए 30 करोड़
मुजफ्फरपुर : शहर की समस्याओं के समाधान के लिए नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को विधायक सुरेश शर्मा के साथ बैठक की. इस मौके पर परिषद सदस्यों ने विधायक को प्रधान मुख्य सड़क सहित सभी सड़कों की जर्जर स्थिति, नाले का समुचित निर्माण व उन पर स्लैब डाले जाने, पेयजल आपूर्ति के लिए […]
मुजफ्फरपुर : शहर की समस्याओं के समाधान के लिए नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को विधायक सुरेश शर्मा के साथ बैठक की. इस मौके पर परिषद सदस्यों ने विधायक को प्रधान मुख्य सड़क सहित सभी सड़कों की जर्जर स्थिति, नाले का समुचित निर्माण व उन पर स्लैब डाले जाने, पेयजल आपूर्ति के लिए पुराने पाइप लाइन को बदलने, गलियों में स्ट्रीट लाइट दिये जाने, डेंगू व चिकुनगुनिया से बचाव के लिए दवा का छिड़काव करने व कचरा डंप करने के स्थान की प्रतिदिन सफाई करने जैसे मुद्दों से विधायक को अवगत कराया.
विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कमार ने विधायकों की अनुशंसा मानते हुए सात फेज में कार्य को अंजाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर को बेहतर बनाने के लिए 30 करोड़ का फंड स्वीकृत हो चुका है. इसमें तीन करोड़ नाला निर्माण के लिए आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव से मुजफ्फरपुर की दशा सुधारने की उन्होंने पहल की थी. इसका परिणाम जल्दी दिखेगा. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने की. इस माैके पर पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, अनूप ककरानिया, अरुण कुमार ने भी विचार रखे. बैठक में भरत अग्रवाल, उमेश हिसारिया, अरुण धानुका, सज्जन शर्मा, रवि मोटानी, कैलाश नाथ भरतीया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की विधायक के साथ बैठक