मुजफ्फरपुर: एमआइटी में शुक्रवार को पहले गुट की ओर से बचे सात छात्र और अभिभावक अनुशासन समिति के सामने पेश हुए. पूछताछ के दौरान छात्रों ने एक भी उप्रदवी छात्र का नाम बताने से इनकार कर दिया. इससे पहले भी पहली गुट में शामिल छात्रों ने नाम नहीं बताया था.
जानकारी के अनुसार पहले लिस्ट में शामिल सभी छात्रों और अभिभावकों की पेशी शुक्रवार को पूरी हो गई. लेकिन अभी दूसरे लिस्ट में शामिल आधा दर्जन छात्रों और अभिभावकाें की पेशी होनी है. दूसरे लिस्ट में शामिल कुछ छात्रों ने मारपीट करनेवाले छात्रों के नाम समिति के सामने बताये भी थे. इसकी वजह से एमआइटी प्रशासन काफी चिंतित है. क्योंकि पहले गुट में शामिल छात्रों ने कोई भी नाम समिति के सामने नहीं बताया था. लेकिन दूसरे गुट की ओर से नाम आने के बाद छात्रों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में एमआइटी प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करना चाह रहा है.
वही, डिप्लोमा के 29 छात्रों को एडमिशन हुआ. इसमें फार्मेसी के एक, इलेक्ट्रिकल के नौ, इसी के 10 व मैकेनिकल के आठ छात्र शामिल रहे.
कुछ छात्र और अभिभावकों को नोटिस भेजा गया है. सभी छात्रों का राय जानने के बाद समिति मारपीट करने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. दोषी छात्रों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
डॉ अचिंत्य, प्राचार्य