प्रतिभा को निखारें और कमियों को दूर करें

मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में शुक्रवार को सेल्फ अवेयरनेस एंड सेल्फ एफेक्टिवनेस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीबीए और बीसीए की छात्राएं माैजूद रही. एमिटी पटना की ओर से रनदीप कौर ने छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि किस प्रकार हम अपनी पर्सनालिटी डेवलप कर सकते हैं. समाज में उसका क्या प्रभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में शुक्रवार को सेल्फ अवेयरनेस एंड सेल्फ एफेक्टिवनेस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीबीए और बीसीए की छात्राएं माैजूद रही. एमिटी पटना की ओर से रनदीप कौर ने छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि किस प्रकार हम अपनी पर्सनालिटी डेवलप कर सकते हैं. समाज में उसका क्या प्रभाव हैं. कहा कि जो खूबियां अापके अंदर उसे और निखारें और कमियों को दूर करें. हमें जो अवसर मिल रहा हैं. उसे हम कैसे पा सकते हैं. इस पर ध्यान दें.
कहा कि सेल्फ एवरनेस के तहत जो हमारी आवश्यकता है, उसको स्किल में बदलें. स्किल को हम पर्सनल इनट्रस्ट में बदले और जो सपने देखे उसे हर हाल में मन लगाकर पूरा करें. इससे आपके अंदर छिपी हुई क्षमता का विकास होेगा.

कार्यशाला के अंत में पिछले दिनों 12 अगस्त को एमिटी पटना में हुई निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र जया, सृष्टि और संगीता को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अलका जायसवाल, डॉ निशीकांत, डॉ नवीन कुमार, प्रभात कुमार, अमिटी के डीन डॉ विवेकानंन पांडेय, नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन एके पांडेय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >