मुजफ्फरपुर/पटना : नेशनल महिला खिलाड़ी अनिशा कुमारी आनंद (28) के मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को वह वायस रिकार्ड हाथ लगा है. जिसमें घटना की रात अनिशा ने फोन पर अपनी बहन से बात की थी. उसने बताया था कि किस तरह से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. वह अपनी बहन से बोली थी..
. ये लोग (ससुरालवाले) मुझे मार डालेंगे. पुलिस इस वायस रिकार्ड के आधार पर यह मान रही है कि उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. इसके अलावा घटनास्थल की परिस्थितियां शुरू से ही हत्या की तरफ इशारा कर रही हैं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं होने से पुलिस आरोपितों पर हाथ नहीं डाल रही थी. लेकिन, अनुसंधान में कुछ अन्य बातों के सामने आने के बाद एसएसपी ने पति समेत सभी छह सदस्यों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद बहुत सी बातें स्पष्ट हो जायेगी. पुलिस बहुत जल्द महिला के पति अभिषेक आनंद को गिरफ्तार करने के लिए नागपुर जायेगी. वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पोस्टेड है.
अनिशा की मौत के बाद पता चला कि अभिषेक की यह तीसरी शादी थी : हिलसा में ही जायसवाल एजेंसी के नाम से मौजूद फर्टिलाइजर में मृतका के पिता मैनेजर हैं. बेटी की मौत के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि अनिशा के ससुराल वालों ने झूठ बोल कर शादी की थी. अभिषेक की यह तीसरी शादी थी, जबकि यह बात बतायी नहीं गयी थी. अनिशा की मौत के बाद पहले दूसरी शादी की जानकारी हुई और जब प्रभात खबर की तरफ से अभिषेक के पिता से जानकारी ली गयी, तो पता चला कि दो नहीं तीन शादियां हुई थी.
यह जान कर सब हैरान रह गये थे. अभिषेक की पहली शादी 2007 में सीतामढ़ी में हुई थी. कथित तौर पर वह मेंटल डिर्स्टब थी, इसलिए उससे तलाक हो गया था. इसके बाद 2011 में दूसरी शादी हाजीपुर में रश्मि से हुई थी. बताया गया कि कैंसर होने के कारण उसकी भी मौत हो गयी. इसके बाद 2016 में अनिशा से शादी हुई.
11 सितंबर की सुबह घर में पंखे से लटकती मिली थी लाश : अनिशा को 11 सितंबर, 2016 को मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना के बाद इसे सुसाइड का रंग देने के लिए लाश को पंखे से लटका दिया गया था. लेकिन, घटना स्थल की स्थिति देख कर सुसाइड पर सवाल खड़े हो रहे थे. इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर दीघा थाने में पति अभिषेक आनंद, आदित्य आनंद समेत छह लाेगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.