profilePicture

13 महीने के बच्चे का 1.80 लाख में किया था सौदा

तीन गिरफ्तार, अन्य तीन के लिए छापेमारीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 3:57 AM

तीन गिरफ्तार, अन्य तीन के लिए छापेमारी

रामदयालु में रची गयी थी साजिश
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड . अरुण ने बिना नंबर की बोलेरो करायी थी उपलब्ध
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की साजिश रचने के लिए रामदयालु स्थित एक होटल में बैठक हुई थी. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था.
मुजफ्फरपुर : प्रॉपर्टी डीलर सौरभ कुमार उर्फ गुंजन की हत्या का षड्यंत्र 13 सितंबर को रामदयालु स्थित एक लाइन होटल पर रचा गया था़ इस बैठक में शशि रंजन, राजेश व अरुण शामिल थे. जमीन कारोबारी को कहां बुलाना है, कैसे उसका अपहरण करना है, किस जगह पर उसकी हत्या करनी है और फिर कहां शव को ठिकाने लगाना है, उसकी पूरी रणनीति तैयार की गयी.
घटना को अंजाम देने के लिए बोलेरो की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी अरुण को दी गयी. इसके बाद 16 सितंबर की सुबह राजेश ने फोन कर उसे पैसे की लेनदेन के लिए आरडीएस कॉलेज के पीछे बुलाया, जहां पहले से अरुण सफेद रंग की बोलेरो लेकर खड़ा था. इस पर ब्लैक शीशा लगा हुआ था. गुंजन जैसे ही कॉलेज के पीछे पहुंचा, राजेश ने विश्वास में लेकर उसे बोलेरो के अंदर बैठा लिया. फिर पैसे की लेन-देन देने की बात एलएस कॉलेज में चलकर करने को कहा.
उसने विरोध जताया तो बोला कि शशि रंजन तुम्हारा बाइक लेकर आ रहा है. तुम बोलेरो में बैठ कर चलो. इसके बाद अरुण व राजेश उसे गाड़ी में बैठा कर हिंदी विभाग ले गया. तीनों ने पहले उसे बातों में उलझा कर गाड़ी को लॉक कर शीशे को बंद कर दिया. इसके बाद राजेश व अरुण ने उसके गले में गमछा लपेट दिया और शशि रंजन ने उसका शरीर पकड़ लिया.
हत्या करने के बाद तीनों कुछ देर गाड़ी में ही बैठै रहे. यह बात गुंजन हत्याकांड का मास्टर प्लानर शशि रंजन ने अपने स्वीकृति बयान में पुलिस को कही. पूछताछ के बाद सदर पुलिस उसे जेल भेज दिया. वहीं फरार दोनों आरोपी राजेश व अरुण की गिरफ्तार के लिए सदर पुलिस मनियारी पुलिस से संपर्क में है़ उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मरीचा गांव व उसके आसपास के गांव में छापेमारी कर रही है.
पांच घंटे तक एलएस कॉलेज कैंपस में ही गाड़ी में छिपा कर रखा था शव
पुलिस की नजर से बचने के लिए शहर की संकीर्ण गलियों का लिया था सहारा
सदर पुलिस हत्यारा शशि रंजन को भेजा जेल
अरुण व राजेश की गिरफ्तारी के लिए मनियारी पुलिस से संपर्क कर रही सदर पुलिस
कॉलेज में लगी रही बोलेरो
जमीन कारोबारी सौरभ उर्फ गुंजन की हत्या करने के बाद शशिरंजन व राजेश गाड़ी को लॉक कर एलएस काॅलेज के हिंदी विभाग के समीप साइड में लगा दिया. वहां किसी को शक न हो, इसलिए गाड़ी के बाहर उसकी रखवाली करने के लिए अरुण को बैठा दिया. इसके बाद शशिरंजन अपने घर चला गया. वहीं दूसरा आरोपित राजेश शहर में घूमने लगा. दाेनों करीब पांच घंटे तक शहर के अलग-अलग जगहों पर घूम कर शाम छह बजे एलएस कॉलेज के हिंदी विभाग पहुंचा. वहां से तीनों गाड़ी को संकीर्ण गलियों से भगा कर बोचहां में ठिकाने लगा दिया.
अब जेल में चैन की नींद ले सकूंगा
जेल जाने से पूर्व शशि रंजन ने पुलिस को बताया कि उसने सौरभ की हत्या की इसका उसे कोई मलाल नहीं है़ अब जेल जा रहा हूं कम से कम वहां चैन से सो सकूंगा़ वहां सौरभ का रोज-रोज का टॉर्चर तो नहीं मिलेगा़ अब बात-बात में कोई मेरी बीबी को उठाने की धमकी नहीं न देगा़ सर मेरे जैसे कितने मिलेंगे आपको जिसका जीना हाराम कर दिया था. कर्ज लिया 11 लाख उसे जबरदस्ती 54 लाख बना दिया था़ सोते जागते पैसा के लिये तंग करता था़ नहीं देने पर बीबी को गाली देने के साथ-साथ तरह तरह की धमकी देता था़ तो मैं क्या करता, मुझे कुछ नहीं सुझा तो उसकी हत्या कर दी़

Next Article

Exit mobile version