स्टेशनरी दुकानदार को मारपीट कर 30 हजार छीने
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के महुम्मदपुर चौक के समीप शनिवार की रात स्टेशनरी दुकानदार से मारपीट कर 30 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है़ स्थानीय लोगों ने दुकानदार को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया़, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी है़ अहियापुर के मझौलिया निवासी विनोद कुमार की महुम्मदपुर चौक पर […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के महुम्मदपुर चौक के समीप शनिवार की रात स्टेशनरी दुकानदार से मारपीट कर 30 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है़ स्थानीय लोगों ने दुकानदार को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया़, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी है़ अहियापुर के मझौलिया निवासी विनोद कुमार की महुम्मदपुर चौक पर स्टेशनरी का दुकान है़ शनिवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहा था़
इस बीच दुकान से कुछ दूर आगे बढ़ते ही बाइक सवार कुछ युवकों ने घेर लिया और मारपीट कर 30 हजार रुपया छिन लिया़ शोर मचाने पर जबतक स्थानीय लोग जुटते इससे पहले सभी फरार हो गया़ माैके पर जुटे लोगों ने इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया़ अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात तक थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है़ शिकायत आने के बाद मामले की जांच की जायेगी़