बिहार : मुजफ्फरपुर में मकान ढहा, तीन की मौत

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के चांदनी चौक इलाके में बारिश के कारण एक मकान के ढहने से उसके नीचे दबकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि एक घर के भूतल में गैराज चलाया जा रहा था बारिश होने के कारण यह भूतल ध्वस्त हो गया, जिसके नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 1:48 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के चांदनी चौक इलाके में बारिश के कारण एक मकान के ढहने से उसके नीचे दबकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि एक घर के भूतल में गैराज चलाया जा रहा था बारिश होने के कारण यह भूतल ध्वस्त हो गया, जिसके नीचे दबकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी.

मृतकों की पहचान मोहम्मद फिरोज (36) मोहम्मद सद्दाम (33) और मोहम्मद शमशेर (25) के रुप में हुयी है. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन नियमों के तहत चार-चार लाख रपये की अनुग्रह राशि दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version