विद्यालयों के दोहन के खिलाफ करेंगे संघर्ष

मुजफ्फरपुर : सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षकों तथा अभिभावकों की आमसभा रविवार को सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट में हुई. इसमें स्कूल शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के दोहन-शोषण पर चर्चा की गयी तथा संघर्ष के लिए सर्वसम्मति से स्कूल टीचर्स एवं गार्जियन्स एसोसिएशन का गठन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि यह संगठन विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 4:59 AM

मुजफ्फरपुर : सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षकों तथा अभिभावकों की आमसभा रविवार को सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट में हुई. इसमें स्कूल शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के दोहन-शोषण पर चर्चा की गयी तथा संघर्ष के लिए सर्वसम्मति से स्कूल टीचर्स एवं गार्जियन्स एसोसिएशन का गठन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि यह संगठन विद्यालय प्रबंधन व सरकार की ओर से हो रहे शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थियों के दोहन के खिलाफ संघर्ष करेगा.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आचार्य चंद्रकिशोर पराशर ने कहा कि निजी व सरकारी विद्यालय शिक्षा के उद्देश्यों से भटक गये हैं, जिसके कारण बिहार की जगहंसाई हो रही है. एसोसिएशन के स्वरूप व उद्देश्यों का प्रस्ताव डॉ राकेश कुमार ने रखा. राजन ठाकुर ने संगठन के विस्तार व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी.
राजन ठाकुर अध्यक्ष, किसलय बने महामंत्री
आमसभा में संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर संरक्षक चुने गये. इसके अलावा राजन ठाकुर को अध्यक्ष, डॉ राकेश कुमार व मंजू चौधरी को उपाध्यक्ष, किसलय कुमार को महामंत्री, उदय कुमार गुप्ता को मंत्री, नीरज श्रीवास्तव को संयुक्त मंत्री, सुषमा ठाकुर को कोषाध्यक्ष, चंद्रदीप कुमार को कार्यालय मंत्री, डॉ रमेश केजरीवाल को लेखा परीक्षक मनोनीत किया गया.

Next Article

Exit mobile version