मुजफ्फरपुर : पुलिस के हत्थे चढ़ी है एक ऐसी महिला जिसके कारनामे सुनकर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गयी है. जानकारी के मुताबिक यह महिला बच्चों से क्राइम करवाने का काम करती थी. बच्चों को सबसे पहले नशे के चंगुल में फंसाती थी. जब बच्चों को इसकी लत लग जाती थी उसके बाद वह उनसे क्राइम करवाती थी. बताया जा रहा है कि इस महिला के चंगुल में मुजफ्फरपुर के 24 से ज्यादा बच्चे फंस चुके हैं. महिला के बारे में कहा जा रहा है कि यह बच्चों के क्राइम वाले गैंग की मुखिया थी. बच्चों से गलत काम करवाना उसका मुख्य शगल था. सोमवार को मुजफ्फरपुर पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया और अहियापुर में हुए एक बड़ी चोरी के आरोप में छह बच्चों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला ने पुलिस को बताया कि वह पहले बच्चों को ह्वाइटनर सूंघने की आदत लगाती है. नेल पॉलिस और एडहेसिव में पाये जाने वाले केमिकल के सूघंते ही बच्चों पर नशा चढ़ जाता है. यह नशा एक दो बार कर लेने के बाद बार-बार करने का जी करता है. बच्चों में इसकी आदत डलवाकर उनसे चोरी और मोबाइल लूट की घटनाओं को मीरा देवी अंजाम दिलवाती थी. महिला ने पुलिस के समझ कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जानकारी के मुताबिर हाल के दिनों में शहर में घरों में हुई चोरी और मोबाइल लूट की घटनाओं में इसी महिला के बच्चा पार्टी गैंग का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस मीरा नाम की इस महिला से पूछताछ कर रही है और बहुत जल्द बड़ा खुलासा करने जा रही है.