पति को छोड़ा, प्रेमी भी बना बेवफा
मुजफ्फरपुर : शादी का झांसा देकर लगातार दो सालों तक यौन शोषण किया. उसके कारण पति को छोड़ दिया. लेकिन वही प्रेमी अब शादी से इनकार कर रहा है. इस आशय की गुहार पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी विवेक कुमार से लगाया. एसएसपी ने जांच की जिम्मेवारी महिला थाने को दी है. आवेदन के अनुसार, […]
मुजफ्फरपुर : शादी का झांसा देकर लगातार दो सालों तक यौन शोषण किया. उसके कारण पति को छोड़ दिया. लेकिन वही प्रेमी अब शादी से इनकार कर रहा है. इस आशय की गुहार पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी विवेक कुमार से लगाया. एसएसपी ने जांच की जिम्मेवारी महिला थाने को दी है.
आवेदन के अनुसार, पीड़िता दो साल पूर्व पति के साथ में पुणे में एक किराये के मकान में रहती थी. वहीं पर एयरफोर्स में कार्यरत कुढ़नी थाना के कमतौल का रंजीत कुमार भी रहता था. पीड़िता ने कहा है कि उसका पति अक्सर उससे मारपीट करता था. यह देख रंजीत उसे सांत्वना देता था.कहता, कि चिंता मत करो, सबकुछ ठीक हो जायेगा. धीरे-धीरे उससे नजदीकी बढ़ी. उसने शादी का झांसा दिया. इसके बाद उससे शारीरिक संबंध बना लिया.
उसके बाद यह सिलसिला चलता रहा. इस बीच पिछले साल जब उसके पिता की तबीयत खराब हो गयी तो अपने दोनों बच्चे के साथ पति को छोड़ मायके अा गयी. कुछ दिनों बाद रंजीत भी छुट्टी में घर आया और उसके मायके जाकर मिलने लगा. पंद्रह दिन घर रहने के बाद शहर में अपने घर पर रहने लगी. रंजीत ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शादी कर लेंगे तुम मेरे साथ चलो. उसने मंदिर में ले जाकर शादी कर ली. फिर भिखनपुरा में किराये की मकान में रहने लगे.
करीब बीस दिन तक वहां रहने के बाद वह वापस पुणे चला गया. उसके बाद उसका रवैया बदल गया. अब वह शादी से इनकार कर रहा है. रंजीत का पिता कुछ उपद्रवियों के साथ किराये के मकान में घुस गये और बदसलूकी की. शादी की जिद करने पर हत्या की धमकी देता है
बच्चों को छीन ले गया पति
महिला ने बताया कि उसका पति रविवार की शाम उसके यहां पहुंचा. मारपीट कर दोनों बच्चे को वापस वैशाली जिला के बेलसर थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव लेकर चला गया. महिला के मायके लोगों ने भी अब उसे अपनाने से इनकार कर दिया है. इस बीच अपने परिचित के घर पर रहकर इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है.