भाभी के अवैध संबंधों का विरोध देवर को पड़ा महंगा, पत्थर से कूच कर हत्या

मुजफ्फरपुर : जिले में भाभी के अवैध संबंधों का विरोध करना एक देवर को महंगा पड़ गया. भाभी ने अपने चाहनेवालों के साथ मिलकर देवर की हत्या करवा दी. हत्या भी इस तरीके से हुई कि सुनने वालों की रूह कांप जाय. जी हां, मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव का है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 9:13 PM

मुजफ्फरपुर : जिले में भाभी के अवैध संबंधों का विरोध करना एक देवर को महंगा पड़ गया. भाभी ने अपने चाहनेवालों के साथ मिलकर देवर की हत्या करवा दी. हत्या भी इस तरीके से हुई कि सुनने वालों की रूह कांप जाय. जी हां, मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव का है. जहां रहने वाली एक महिला ने अपने चाहने वालों के साथ मिलकर देवर की हत्या करा दी और फरार हो गयी. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सदातपुर के रहने वाले गरीबनाथ राय हत्या के आरोप में जेल में बहुत दिनों से बंद हैं. इसी बीच उनकी पत्नी और आरोपी महिला का संबंध शहर के कई वैसे लोगों से हो गया जो उसकी चक्कर में उसके घर आने लगे. बाद में परिजनों ने विरोध किया तो वह महिला घर से निकलकर मुजफ्फरपुर के अहियापुर में किराये के मकान में रहने लगी. एक दिन जब देवर भाभी का हाल चाल जानने मुजफ्फरपुर आया तो यहां कि स्थिति देखकर उसने विरोध किया. भाभी को वह अपने चाहने वालों से मिलने के लिये मना करने लगा. बस भाभी को यही बात खल गयी और उसने धोखे से देवर को घर बुलाकर सिलवट और पत्थर से हमला कर देवर की हत्या करवा दी. भाभी और आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version