कपड़ा व्यवसायी से मांगी रंगदारी

मुजफ्फरपुर : कपड़ा व्यवसायी राजेश चाचान से बीस लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. अपराधी उनके मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग कर रहे हैं. रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे राजेश का पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने रंगदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 4:44 AM

मुजफ्फरपुर : कपड़ा व्यवसायी राजेश चाचान से बीस लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. अपराधी उनके मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग कर रहे हैं. रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे राजेश का पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने रंगदारी मांगे जाने की लिखित शिकायत नगर थाने में की है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. नगर थाना के कालीबाड़ी निवासी राजेश चाचान की सूतापट्टी में साड़ी व कपड़े की दुकान है. दस दिन पहले उनके मोबाइल पर 7631520418 और 7631520431 नंबर से फोन कर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. उन्होंने इसको पहले तो गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब बार-बार उनके मोबाइल पर उक्त नंबरों से फोन कर रंगदारी की रकम देने और इनकार करने पर पूरे

परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने लगी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दी. लगातार धमकी मिलने से परेशान राजेश चाचान ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में की. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस रंगदारी मांगे जानेवाले नंबर का कॉल डिटेल व टॉवर लोकेशन निकाल रही है. इसके आधार पर अपराधियों का सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी करेगी.

धमकी दिये से व्यवसायी राजेश का परिवार दहशत में है. उन्होंने एसएसपी विवेक कुमार व सिटी एसपी आनंद कुमार से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रही है.
लाख रुपये फोन पर मांग रहे थे

Next Article

Exit mobile version