ली है शपथ, तो करके भी दिखाएं
जागिए. आयुक्त-मेयर सहित कर्मी व वार्ड पार्षद ने लिया सफाई का संकल्पप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]
जागिए. आयुक्त-मेयर सहित कर्मी व वार्ड पार्षद ने लिया सफाई का संकल्प
आयुक्त-मेयर साहब़ आपने शहर की सफाई की शपथ ली़ अच्छा लगा. पर अब करके दिखाने की बारी है. आप के अकेले से कुछ नहीं होगा, शायद इसीलिए निगम के तमाम अधिकारी मेयर व वार्ड पार्षद ने मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया. आप सबने एक सुर से वादा किया है. आप शहर की सूरत को निखारेंगे व इससे कभी बिगड़ने नहीं देंगे़
मुजफ्फरपुर : वैसे शहर की साफ-सफाई का जिम्मा निगम की प्राथमिकता में होती है़ यह उनका स्वाभाविक दायित्व भी है़ लेकिन शहर की सूरत कितनी बिगड़ी हुई है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं, यह नहीं हो सकता़ जवाबदेही शहरवासियों की भी है, पर दायित्व निगम का है़
कोई कोना ऐसा नहीं, जहां न हो गंदगी
शहर की स्थिति यह है कोई भी कोना ऐसा नहीं, जहां खड़े होकर आप कह सके कि वाह कितनी सुंदर जगह है़ कितनी सफाई है यहां. कहीं सड़क पर नाली का पानी जमा है, तो कहीं कूड़े का ढेर. बारिश से बदरंग शहर को जस-का-तस छोड़ दिया गया है़ कहीं आपको अधूरा नाला निर्माण दिखता है, तो सड़क किनारे लगा अतिक्रमण़ कूड़े का उठाव होता है, तो कुछ खास इलाकों में. खुद नगर निगम के बाहर-भीतर कैसी सफाई है, यह भी आप जांच ले़
याद रखेंगे
आयुक्त-मेयर साहब़ आपने शहर की सफाई की शपथ ली़ अच्छा लगा. पर अब करके दिखाने की बारी है. आप के अकेले से कुछ नहीं होगा, शायद इसीलिए निगम के तमाम अधिकारी मेयर व वार्ड पार्षद ने मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया. आप सबने एक सुर से वादा किया है. आप शहर की सूरत को निखारेंगे व इससे कभी बिगड़ने नहीं देंगे़