मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जायसवाल कंपाउंड में बीती रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी का अनुमान है. मिठनपुरा थाने की पुलिस मामले की छानबीन जुट गयी है. चोरी पानी टंकी चौक स्थित जायसवाल कंपाउंड निवासी गणोश प्रसाद चौधरी के घर हुई है.
गणोश प्रसाद चौधरी एक सप्ताह पहले अपने रिश्तेदार के यहां शादी में कोलकाता गये थे. मंगलवार की सुबह उनका किरायेदार ने उन्हें मोबाइल पर घर में चोरी होने की सूचना दी थी. इसके बाद वे कोलकाता से सपरिवार मुजफ्फरपुर पहुंचे. घर का कमरा खोला तो सामान इधर-उधर फेंका मिला. गणोश चौधरी ने पुलिस को मोबाइल पर जानकारी दी. इसके बाद मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की.
गणोश प्रसाद चौधरी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. एफआइआर में गणोश चौधरी ने अलमीरा व गोदरेज से सोना-चांदी के आभूषण, चांदी के दर्जनों सिक्के, सिल्क व बनारसी साड़ी के अलावा 18-20 हजार नकद रुपये समेत लाखों की चोरी कर लेने की बात कही है. चोरों ने घर के पीछे से खिड़की का ग्रिल निकाल घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जांच में खोजी कुत्ता की मदद लिया गया. लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संदेह के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है.