नक्सलियों को एक लाख का पुनर्वास पैकेज

मुजफ्फरपुर. समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पुनर्वास समिति की बैठक हुई. इसमें डीएम ने आत्मसर्मपण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के संबंध में कई अहम फैसले लिये. इस दौरान 2005 के बाद अब तक आत्मसर्मपण करने वाले 40 नक्सलियों को पुनर्वास पैकेज देने पर फैसला हुआ. बैठक में सर्मपण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 6:21 AM

मुजफ्फरपुर. समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पुनर्वास समिति की बैठक हुई. इसमें डीएम ने आत्मसर्मपण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के संबंध में कई अहम फैसले लिये. इस दौरान 2005 के बाद अब तक आत्मसर्मपण करने वाले 40 नक्सलियों को पुनर्वास पैकेज देने पर फैसला हुआ. बैठक में सर्मपण कर चुके नक्सलियों को मिले एक-एक लाख रुपये की राशि की भी समीक्षा हुई.

इसके बाद डीएम ने नक्सलियों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने के साथ मिलने वाले विभिन्न पुनर्वास पैकेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शुरुआती दौर में उन्हें होनेवाले दस-दस हजार रुपये के भुगतान की राशि आवंटित कराने के लिए गृह विभाग को पत्र भेजने का फैसला लिया गया. बैंकों को भी आत्म सर्मपण कर चुके नक्सलियों को पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत एक लाख रुपये का ऋण दिलाने का भी निर्देश दिया गया.

30 जनवरी को आत्मसर्मपण करने वाले हार्डकोर नक्सलियों को एक-एक लाख का राशि भुगतान करने पर भी बैठक में मुहर लगी. इसके लिए एसएसपी सौरभ कुमार को सभी नक्सलियों के बारे में तहकीकात कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर सौंपने को कहा गया है. बैठक में एसएसपी के अलावा डीएसपी एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version