अहियापुर में Rs तीन लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : बेखौफ चोरों ने अहियापुर में सोमवार को एक बंद घर को निशाना बनाया है. घर के चार कमरों की ताला तोड़ सभी कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी. घटना थाने के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के सिया टोला की है जहां मो नजरूल अंसारी का मकान है. घर के सभी लोग अपने रिश्तेदार के […]
मुजफ्फरपुर : बेखौफ चोरों ने अहियापुर में सोमवार को एक बंद घर को निशाना बनाया है. घर के चार कमरों की ताला तोड़ सभी कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी. घटना थाने के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के सिया टोला की है जहां मो नजरूल अंसारी का मकान है.
घर के सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने गये थे. चाेेरी को लेकर मो नजरूल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसके घर से 40 हजार नगद सहित तीन लाख के कीमती समान व जेवर की चोरी की गयी है.
चोर दीवार फांद कर घर में घुसे थे.
चहारदीवारी के गेट में लगा ताला नहीं तोड़ा गया था. लेकिन घर के सभी कमरों व अलमीरा का ताला तोड़ कर चोरी की गयी थी. पुलिस ने आवेदन के आधार में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.