छेड़खानी का विरोध करने पर गोलीबारी

दुस्साहस . मनचलों ने जम कर मचाया उत्पात नगर थाना के बनारस बैंक चौक पर मनचलों ने जम कर उत्पात मचाया. बीच बचाव करने गये सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश में घर में घुस कर तोड़फोड़ व लूटपाट की. मुजफ्फरपुर : छेड़खानी व अावारागर्दी का विरोध करने पर नगर थाना के बनारस बैंक चौक पर मनचलों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 5:43 AM

दुस्साहस . मनचलों ने जम कर मचाया उत्पात

नगर थाना के बनारस बैंक चौक पर मनचलों ने जम कर उत्पात मचाया. बीच बचाव करने गये सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश में घर में घुस कर तोड़फोड़ व लूटपाट की.
मुजफ्फरपुर : छेड़खानी व अावारागर्दी का विरोध करने पर नगर थाना के बनारस बैंक चौक पर मनचलों ने मारपीट व गोलीबारी की. इस घटना में गंभीर रूप से घायल स्थानीय मुन्ना चौधरी और उनके पुत्र गोलू जब पंचायती के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश के यहां पहुंचे तो मनचलों ने वहां भी उत्पात मचाया. ओमप्रकाश के सामने ही मुन्ना चौधरी को पीटने लगे. बीच-बचाव करने गये ओमप्रकाश के घर में घुस कर तोड़फोड़ व लूटपाट की. चार दर्जन से भी अधिक हमलावरों पर काबू करने के लिए उन्हें अपने लाइसेंसी राइफल से गोली चलानी पड़ी. घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. ओमप्रकाश झा ने इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बनारस बैंक चौक के मुन्ना चौधरी ने शिवेन्द्र व अनिकेत झा पर मुहल्ले में बुलेट बाइक को तेजी से चलाने और रास्ते से गुजरनेवाली महिलाओं-लड़कियों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. बुधवार की दोपहर उन दोनों के अावारागर्दी का विरोध किया तो मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया गया. उन्हें बचाने गये उनके पुत्र गोलू को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह भी घायल हो गया.
शिवेन्द्र व अनिकेत के इस करतूत की शिकायत लेकर मुन्ना चौधरी दोपहर करीब एक बजे बालूघाट के सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश झा के पास पहुंचे. शिकायत करने के बाद वे जैसे की उनके घर से निकले बाहर खड़े शिवेन्द्र, अनिकेत, विकास सहनी, भरत सहनी, विपिन कुमार, गोपाल, सन्नी, रौशन, बाला, छोटू और राजा सहित करीब पचास से अधिक लड़के उन पर टूट पड़े. उनकी जान बचाने गये ओमप्रकाश झा भी मनचलों ने नहीं छोड़ा उनके ही घर पर गोलीबारी करते हुए हमला बोल दिया. तोड़फोड़ और लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर उनकी मां की पिटाई की और ओमप्रकाश के गले से सोने की चेन छीन ली. आलमारी से पचास हजार रुपये व मोबाइल निकाल लिये. लूटपाट करते देख उनकी पत्नी ने उनको लाइसेंसी राइफल थमाया. ओमप्रकाश ने जब अपनी रायफल से हवा में गोली चलायी, तब हमलावर वहां से भागे और सभी की जान बची.
गोलीबारी व चीख-पुकार सुन मुहल्ले के अन्य लोग भी वहां जुट गये. स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घायल मुन्ना चौधरी और उनके पुत्र गोलू को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ओमप्रकाश ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. उक्त मुहल्ले में पुलिस गश्त को तेज कर दी गयी है.
इस घटना से बालूघाट व बनारस बैंक चौक मुहल्ले के लोग दहशत में हैं. मुहल्लेवासी आेमप्रकाश के साथ शाम में एसएसपी विवेक कुमार के कार्यालय पहुंच उन्हें भी इस मामले से अवगत करा दिया है. स्थानीय लोगों ने एसएसपी से उपरोक्त आरोपियों द्वारा बराबर मुहल्ले में मारपीट व लड़कियों के साथ छेड़खानी करने की शिकायत की है.
इसी का विरोध करने पर पिछली बार भी मुहल्ले के सुशील झा के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया था. उक्त मामले में भी नगर थाने में इन्हीं आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से ये लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं. एसएसपी ने नगर थाना पुलिस को इस मामले की छानबीन कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है़ 11 नामजद सहित 50 अज्ञात पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है़
बनारस बैंक चौक की घटना
हमले में तीन लोग घायल, सदर अस्पताल में भरती
पंचायती के लिए सामाजिक कार्यकर्ता के घर पहुंचे पीड़ित
उनके घर पर भी मनचलों ने दुबारा किया हमला
ओमप्रकाश ने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर बचायी जान
आज शहर के इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
33 केवीए नया टोला फीडर व
डेयरी सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा.
11 केवीए अस्पताल व गरीबनाथ फीडर सुबह सात से दस एवं 10 से 11 बजे तक बंद रहेगा.
11 केवीए टाउन टू फीडर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा.
11 केवीए अस्पताल फीडर से जुड़े धर्मशाला चौक व आसपास के इलाके में भी बिजली पांच से छह घंटे तक बंद रहेगी.

Next Article

Exit mobile version