मुजफ्फरपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम प्रशासन की ओर से गुरुवार को खुदीराम बोस मैदान से साइकिल रैली निकाली गई. जिसे हरी झंडी दिखाकर मेयर वर्षा सिंह ने रवाना किया. वहीं साइकिल रैली का नेतृत्व नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन कर रहे थे. रैली खुदीराम बोस मैदान से टावर सरैयागंज, कल्याणी, मोतीझील स्टेशन रोड होते हुए वापस खुदी रामबोस मैदान में आकर समाप्त हुई. रैली में शामिल स्कूल, स्काउट के बच्चे, जन प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, मेयर, नगर आयुक्त शहरवासियों से अपील कर रहे थे कि वह शहर को स्वच्छ बनाने में हमारा सहयोग करे.
स्वच्छ बनाने में सहयोग करें : मेयर
मुजफ्फरपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम प्रशासन की ओर से गुरुवार को खुदीराम बोस मैदान से साइकिल रैली निकाली गई. जिसे हरी झंडी दिखाकर मेयर वर्षा सिंह ने रवाना किया. वहीं साइकिल रैली का नेतृत्व नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन कर रहे थे. रैली खुदीराम बोस मैदान से टावर सरैयागंज, कल्याणी, मोतीझील […]
हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराएंगे. रैली में पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता, त्रिभुवन राय, प्रेमा शर्मा, मो अंजार, इकबाल कुरैशी सहित स्कूल, स्काउट के बच्चे व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे. निगम प्रशासन इन दिनों स्वच्छता जागरूकता सप्ताह मना रहा है, इसके तहत चौथे दिन साइकिल रैली निकाली गई. शुक्रवार को नगर निगम अपने सफाई उपक्रम व सफाई कर्मी का प्रदर्शन करेगा. इसको लेकर सुबह में निगम के सफाई कर्मियों की टीम घूमेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है