छात्रा से छेड़खानी हंगामा

हथौड़ी : भानु प्रताप मध्य विद्यालय में आठवीं की एक छात्रा से तीन मनचलों ने गुरुवार को छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके भाई को जमकर पीटा. इससे खफा छात्र थाना पर प्रदर्शन करने निकल गये. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को रवाना किया. ढाला चौक के पास छात्रों ने पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 3:21 AM

हथौड़ी : भानु प्रताप मध्य विद्यालय में आठवीं की एक छात्रा से तीन मनचलों ने गुरुवार को छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके भाई को जमकर पीटा. इससे खफा छात्र थाना पर प्रदर्शन करने निकल गये. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को रवाना किया. ढाला चौक के पास छात्रों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करने लगे.

जिपस पति अनीश शाही वहां पहुंचे. छात्रों को शांत कराया. इसके बाद वहीं पर छात्रा ने आवेदन दिया. इसमें बसौली निवासी नीतीश कुमार, सिमराहा के विशाल कुमार व शहबाजपुर के राजीव कुमार को आरोपित किया. इसके बाद पुलिस कफेन हाइस्कूल पहुंची. वहां एक आरोपित नीतीश को हिरासत में ले लिया.
लेकिन प्रधानाध्यापक हनुमान रजक, सरपंच किशोर कुमार आदि ने दबाव बनाकर उसे मुक्त करा लिया.
सरपंच ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत में मामले को सलटा लिया जायेगा. हालांकि छात्रा की मां इसपर सहमत नहीं थी. उसने कहा कि आये दिन ये मनचले विद्यालय पहुंचकर छेड़खानी करते हैं. हालांकि मान-मनौव्वल के बाद छात्रा के भाई ने मामले को पंचायत में सलटाने संबंधी आवेदन पुलिस को दिया.

Next Article

Exit mobile version